बरेली में द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की बरेली शाखा की ओर से दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन संवाद 2025 का आयोजन शुरू हो गया है। यह सम्मेलन 27 और 28 दिसंबर को एग्जीक्यूटिव क्लब, बरेली में आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन में देश के अलग-अलग हिस्सों से चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, युवा पेशेवर और उद्योग जगत से जुड़े विशेषज्ञ शामिल हो रहे हैं। सम्मेलन के पहले दिन बड़ी संख्या में ICAI के सदस्य और युवा चार्टर्ड अकाउंटेंट्स पहुंचे। आयोजन का उद्देश्य चार्टर्ड अकाउंटेंसी पेशे में हो रहे बदलावों, नई तकनीकों और भविष्य की संभावनाओं पर सार्थक संवाद करना है। तकनीक और प्रोफेशनल स्किल्स पर हो रही गहन चर्चा
सम्मेलन के दौरान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, फॉरेंसिक ऑडिट, डिजिटल और क्लाउड आधारित तकनीक, ग्लोबल नेटवर्किंग और प्रोफेशनल स्किल्स जैसे विषयों पर विशेषज्ञ सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। वक्ताओं ने बताया कि बदलते दौर में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के लिए तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ प्रोफेशनल स्किल्स भी बेहद जरूरी हो गई हैं। देशभर से आए विशेषज्ञ और युवा चार्टर्ड अकाउंटेंट
संवाद 2025 में देश के विभिन्न राज्यों से आए अनुभवी चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, उद्योग जगत के विशेषज्ञ और युवा प्रोफेशनल्स सक्रिय भागीदारी कर रहे हैं। सत्रों के माध्यम से प्रतिभागियों को प्रैक्टिकल अनुभव, केस स्टडी और करियर से जुड़े अहम इनपुट मिल रहे हैं। अनुभवी वक्ताओं ने साझा किए अनुभव
सम्मेलन में चार्टर्ड अकाउंटेंसी क्षेत्र के अनुभवी विशेषज्ञ अपने अनुभव साझा कर रहे हैं। वक्ताओं ने टैक्सेशन, ऑडिट, फाइनेंस और कॉर्पोरेट सेक्टर में आ रही चुनौतियों और अवसरों पर विस्तार से चर्चा की। प्रतिभागियों को भविष्य की रणनीतियों और करियर ग्रोथ को लेकर मार्गदर्शन दिया गया। मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना रहे मुख्य अतिथि
सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की भूमिका को देश की आर्थिक व्यवस्था के लिए अहम बताया। विशिष्ट अतिथियों के रूप में बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ मणिकंदन ए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह और IVRI के डायरेक्टर डॉ त्रिवेणी दत्त भी शामिल हुए। प्रोफेशनल्स के लिए नेटवर्किंग का बड़ा मंच
ICAI बरेली शाखा के पदाधिकारियों के अनुसार संवाद 2025 चार्टर्ड अकाउंटेंट समुदाय के लिए ज्ञान साझा करने, नेटवर्किंग और पेशेवर उत्कृष्टता को बढ़ावा देने का बड़ा मंच है। सम्मेलन के दूसरे दिन भी तकनीकी सत्र, इंटरएक्टिव डिस्कशन और अनुभव साझा करने के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
https://ift.tt/vjBewAK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply