झांसी में माता काली को लेने पहुंचे हजारों भक्त:शहर में डेढ़ किलोमीटर तक नजर आए भक्त, शोभायात्रा में लगे जय मां काली के नारे

झांसी में नवरात्र के मौके पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। पुराने शहर के खटीक मोहल्ले में लगने वाले माता काली के पंडाल में विराजने वाली मूर्ति को लेने हजारों भक्त निकले। इसके बाद सुबह माता काली की प्रतिमा लेकर भक्त जुलूस की शक्ल में पंडाल की ओर बढ़ने लगे। ऐसे में डेढ़ किलोमीटर लंबा जाम लग गया। बता दें कि शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के खटीक मोहल्ला (खटकयाना) में कई दशकों से जिले की सबसे ऐतिहासिक मूर्ति सजाई जाती है। ऐसे मान्यता है कि खटीक मोहल्ले की माता काली भक्तों की हर मनोकामना पूरी करती हैं। ऐसे में झांसी और आसपास के जिलों से भी लोग अपनी मन्नतें लेकर यहां आते हैं। सोमवार को सुबह कमेटी के सदस्य शिवपुरी रोड से मूर्ति लाने पहुंचे। यहां से मूर्ति लेकर हजारों भक्त डीजे और ढोल नगाड़ों के साथ सीपरी बाजार होते हुए इलाइट चौराहा पहुंचे। लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबे इस जुलूस में एक तरफ का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया। बाइक और पैदल जुलूस में शामिल भक्तों के स्वागत के लिए इलाइट चौराहा पर कई संगठन भी पहुंचे। अब यह मूर्ति खटकयाना में सजे पंडाल में सजाई जाएगी। वहीं, रास्ते में जिसने भी माता काली की मूर्ति को देखा वह दर्शन के लिए वहीं, ठहरा रहा।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर