DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

LDA क्लर्क से CBI अफसर बन 23.33 लाख ठगे:शादी की सालगिरह में गिफ्ट भेजने का झांसा दिया, गहने बेचकर रुपए भेजे

लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) में कार्यरत महिला क्लर्क से साइबर ठगों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर 23.33 लाख की ठगी कर ली। ठगों ने महिला क्लर्क को सालगिरह में तोहफा भेजने की बात कहकर झांसे में लिया। बाद में वॉट्सऐप कॉल, वीडियो कॉल और मैसेज के जरिए डराया-धमकाया। पति और बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर पैसे ऐंठ लिए। ठगी की जानकारी होने पर पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस रिपोर्ट दर्ज करके जांच कर रही है। तकरोही इंदिरानगर निवासी ज्योति सिंह पत्नी कमलेश कुमार एलडीए में क्लर्क हैं। उन्होंने बताया कि 28 नवंबर 2025 को उनकी शादी की सालगिरह के दिन एक अज्ञात व्यक्ति का वॉट्सऐप कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपना नाम मनोज बताया और कहा कि वह विदेश में है। भारत में उसका कोई जानने वाला नहीं है। बातचीत के दौरान उसने गिफ्ट भेजने के लिए बोला। इस पर उन्होंने मना कर दिया। बावजूद इसके कुछ देर बाद एक व्यक्ति ने खुद को कोरियर वाला बताते हुए कॉल किया और गिफ्ट लौटाने के नाम पर 10 हजार रुपए मांगे। झंझट से बचने के लिए ज्योति ने रुपए भेज दिए। फेक सीबीआई अधिकारी का आया कॉल इसके बाद अगले दिन दूसरे नंबर से फोन आया। कॉलर ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया और धमकाते हुए कहा कि पार्सल में आपत्तिजनक सामान है। अगर रिसीव नहीं किया तो गिरफ्तारी हो जाएगी। डर के कारण ज्योति ने कोरियर वाले को दोबारा अनब्लॉक किया और बात शुरू कर दी। इसके बाद ठगों ने वीडियो कॉल और मैसेज के जरिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। पति और बच्चों की जानकारी निकालकर जान से मारने और केस में फंसाने की धमकी दी गई। 29 नवंबर से 22 दिसंबर 2025 के बीच अलग-अलग खातों में रुपए ट्रांसफर कराए गए। ठगों के झांसे में आकर ज्योति ने अपनी ज्वैलरी बेची, रिश्तेदारों और दोस्तों से उधार लिया और कुल 23 लाख 33 हजार रुपए दे दिए। ठग बोले पैसे वापस मिल जाएगी ठगों ने कहा कि पैसे वापस मिल जाएंगे। इसके लिए नया खाता खोलना होगा। 17 दिसंबर 2025 को नया अकाउंट खुलवाकर उसकी डिटेल भी दे दी गई लेकिन इसके बाद भी वसूली जारी रही।23 दिसंबर को जब ज्योति ने ठगों को पति को सब बताने की बात कही तो वे घबरा गए। कॉल उनके पति ने रिसीव किया तो कॉलर उल्टे-सीधे जवाब देने लगा। इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। पीड़ित ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है। मामले में इंस्पेक्टर इंदिरा नगर का कहना है कि मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है। ट्रांजेक्शन चेन का पता किया जा रहा है।


https://ift.tt/pFLNQ1E

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *