फतेहपुर में एक खेत के कुएं से अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है। किसान की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने शव को बाहर निकाला। ग्रामीणों ने युवक की हत्या कर शव कुएं में फेंके जाने की आशंका जताई है। यह घटना जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर कला गांव की है। जुल्फिकार अली उर्फ बउवा के खेत में बने कुएं से दुर्गंध आने पर खेत मालिक ने कुएं में देखा। उन्हें पानी में एक अज्ञात युवक का शव तैरता हुआ मिला। किसान द्वारा ग्रामीणों को सूचना दिए जाने के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकाला। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। कुएं से बरामद शव पानी में पड़े होने के कारण फूल गया था। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि युवक की हत्या कर शव को कुएं में फेंका गया है। थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि शव करीब पांच दिन पुराना है और युवक की उम्र लगभग 25 साल है। मृतक की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीर पोस्ट की गई है। इसके साथ ही, आसपास के जिलों के थानों से भी मृतक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
https://ift.tt/Y3XD0l2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply