गाज़ियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र में एक युवक पर बेखौफ बदमाशों द्वारा पेचकस से हमला करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह घटना अर्थला इलाके की है। हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी तक इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। वायरल वीडियो में साफ दिखाई देता है कि सड़क किनारे खड़ा एक युवक अचानक दो हमलावरों के निशाने पर आ जाता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक दौड़कर आता है और बिना किसी बहस के पीड़ित पर पेचकस से हमला करने लगता है। पीड़ित युवक खुद को बचाने की कोशिश करता है, लेकिन तभी दूसरा युवक भी वहां पहुँचकर उसका हाथ पकड़ लेता है। दोनों हमलावर मिलकर युवक को काबू में कर लेते हैं और लगातार वार करते रहते हैं। इस दौरान पीड़ित खुद को छुड़ाने की पूरी कोशिश करता है, लेकिन हमलावरों की पकड़ मजबूत होने के कारण जमीन पर गिर जाता है। गिरने के बाद भी बदमाश उसे छोड़ते नहीं हैं और दोबारा उठाकर हमला करते हैं। हमले में युवक लहूलुहान हो जाता है, जबकि दोनों आरोपी मौके से फरार हो जाते हैं। वीडियो सामने आने के बाद लोगों में डर और गुस्सा दोनों देखा जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बदमाश बेखौफ होकर खुलेआम हमला कर रहे हैं, जिससे क्षेत्र में असुरक्षा का माहौल बन रहा है। SHO साहिबाबाद योगेंद्र सिंह ने कहा कि फिलहाल पुलिस के पास इस घटना की कोई शिकायत नहीं आई है। जैसे ही पीड़ित या परिजन शिकायत दर्ज कराएंगे, पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी।
https://ift.tt/FPb6KkB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply