श्रावस्ती में अवैध कब्जे पर प्रशासन की कार्रवाई:बुलडोजर से खलिहान की जमीन से हटाया अतिक्रमण, 1.40 करोड़ की भूमि मुक्त

श्रावस्ती: जिले में प्रशासन ने शनिवार और रविवार को दो अलग-अलग स्थानों पर अवैध कब्जे हटाने की बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान दो तहसीलों में राजस्व और पुलिस टीम की मौजूदगी में बुलडोजर की मदद से दो अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करवाया गया। दरअसल जानकारी के मुताबिक बीते रविवार भिनगा तहसील के गढ़ी गांव में खलिहान की भूमि पर अब्दुल हक द्वारा बनाए गए फूस और टीन शेड को बुलडोजर की मदद से हटाया गया। यह अतिक्रमण गाटा संख्या 572 की 0.081 हेक्टेयर भूमि पर किया गया था। प्रशासन ने पहले ही धारा 67 के तहत कार्रवाई की थी। 19 अगस्त को तहसीलदार न्यायालय ने बेदखली का आदेश दिया था। राजस्व और पुलिस टीम की मौजूदगी में जेसीबी से अतिक्रमण हटाया गया। इस भूमि की बाजार कीमत लगभग 1.40 करोड़ रुपए है। जिसे कब्जा मुक्त कराया गया। वहीं इकौना तहसील के गिलौली गांव में भी बीते शनिवार को खलिहान की भूमि पर अवैध रूप से बनाए गए पंचायत सचिवालय को ध्वस्त किया गया। यह कार्रवाई तहसीलदार और सोनवा पुलिस की मौजूदगी में की गई। वहीं मौके पर मौजूद बुलडोजर की मदद से अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। बताते चलें की श्रावस्ती में इससे पहले भी सरकारी जमीनों पर किए गए कई जगहों पर अतिक्रमण हटाए जा चुके हैं।वहीं प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर