कटिहार में पड़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहर के मद्देनजर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय प्रवक्ता आदिल हसन ने जिला प्रशासन से तत्काल राहत व्यवस्था की मांग की है। उन्होंने बताया कि कटिहार के साथ-साथ बारसोई और बलरामपुर प्रखंड भी शीतलहर की चपेट में हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। आदिल हसन ने कहा कि ठंड के कारण गरीब, मजदूर, बुजुर्ग और छोटे बच्चों को विशेष परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से सभी प्रमुख चौक-चौराहों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अलाव की समुचित व्यवस्था करने तथा जरूरतमंद परिवारों के बीच कंबल वितरण सुनिश्चित करने की अपील की। शीतलहर से बचाव की व्यवस्था को प्राथमिकता दें AIMIM प्रवक्ता ने नवनियुक्त जिलाधिकारी से अपील की कि वे अपने प्रखंड दौरों के दौरान शीतलहर से बचाव की व्यवस्था को प्राथमिकता दें। उन्होंने बारसोई अनुमंडल में नए एसडीएम की नियुक्ति का भी उल्लेख किया और उनसे इस गंभीर समस्या पर तत्काल ध्यान देने का आग्रह किया। प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का भी निरीक्षण करने को कहा आदिल हसन ने जिला प्रशासन से बारसोई और बलरामपुर क्षेत्र के अंचल व प्रखंड कार्यालयों के साथ-साथ प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का भी निरीक्षण करने को कहा। उन्होंने आबादपुर क्षेत्र के चापाखोर, करणपुर, तेलता, सुधानी, बालूगंज सहित अन्य ग्रामीण इलाकों के स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। ग्रामीण अपनी समस्याएं सीधे अधिकारियों के सामने रख सकेंगे उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन इन क्षेत्रों का दौरा करेगा, तो ग्रामीण अपनी समस्याएं सीधे अधिकारियों के सामने रख सकेंगे, जिससे व्यवस्था में सुधार संभव होगा। AIMIM नेता ने स्पष्ट किया कि शीतलहर के इस दौर में सरकार और प्रशासन की यह जिम्मेदारी है कि वह आम लोगों, विशेषकर गरीब और कमजोर तबके को राहत पहुंचाए, ताकि किसी की जान खतरे में न पड़े।
https://ift.tt/cZtEvnT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply