अयोध्या में एक युवक को शादी का झांसा देकर छह साल तक एक युवती से शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। मिली जानकारी के मुताबिक थाना कोतवाली इनायतनगर क्षेत्र के एक गांव की 22 वर्षीय पीड़िता युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि गोठवारा गांव निवासी एक युवक ने उसे शादी का झांसा दिया और छह साल तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। युवती ने जब शादी के लिए दबाव बनाया, तो युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया। उसने युवती को गाली दी और जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इनायतनगर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया और मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराए गए। मामला दर्ज होने के बाद आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही शुरू की थानाध्यक्ष रतन कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है। कानूनी कार्यवाही पूरी करने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। आगे की कार्यवाही जारी है।
https://ift.tt/6Tu75hy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply