सीवान नगर थाना क्षेत्र के राजेन्द्र पथ स्थित होटल सत्यम इंटरनेशनल के समीप शुक्रवार की देर रात आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मामूली कहासुनी के बाद एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई और मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। कहासुनी के बाद गले पर किया चाकू से वार प्राप्त जानकारी के अनुसार, होटल सत्यम इंटरनेशनल के पास दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हुई। बहस इतनी बढ़ गई कि एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया। हमलावर ने सीधे गले पर वार किया, जिससे युवक लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। दोस्त और भाई ने पहुंचाया सदर अस्पताल घायल युवक ने किसी तरह हिम्मत जुटाकर अपने एक दोस्त को फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही उसका भाई और दोस्त मौके पर पहुंचे। युवक की गंभीर हालत को देखते हुए बिना देर किए उसे उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने तत्काल इलाज शुरू किया। डॉक्टरों के अनुसार, युवक की हालत गंभीर बनी हुई है, हालांकि वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है और लगातार निगरानी में है। घायल की पहचान, परिजनों में मचा कोहराम घायल युवक की पहचान सराय ओपी थाना क्षेत्र के मखदूम सराय निवासी स्वर्गीय भोला साह के 22 वर्षीय पुत्र रवि कुमार के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घायल के भाई ने बताया कि रवि कुछ दिन पहले अपनी नानी के यहां गया हुआ था और शुक्रवार की देर शाम सीवान वापस लौटा था। लौटने के कुछ ही समय बाद यह घटना हो गई। भाई ने बताया कि पहले रवि के एक दोस्त का फोन आया, जिसने चाकू मारने की सूचना दी। इसके बाद जब रवि से संपर्क किया गया तो उसने खुद पर चाकू से हमला किए जाने की बात कही। आनन-फानन में परिजन मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए। पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी खंगाले जा रहे घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस सक्रिय हो गई। नगर थाना प्रभारी विजय कुमार चौधरी ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घायल का बयान दर्ज करने के लिए पुलिस अधिकारी को सदर अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल घटना के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपी की पहचान की जा सके। प्रारंभिक जांच में आपसी विवाद की बात सामने आ रही है, लेकिन वास्तविक कारणों का खुलासा जांच के बाद ही हो पाएगा। इलाके में दहशत, सुरक्षा पर उठे सवाल इस वारदात के बाद राजेन्द्र पथ और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि व्यस्त इलाके में इस तरह की घटना से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े होते हैं। लोगों ने देर रात पुलिस गश्त बढ़ाने और असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले का पूरा खुलासा किया जाएगा।
https://ift.tt/E3aK09O
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply