अंबेडकरनगर जिले में एक युवक ने शेयर बाजार में हुए नुकसान को छिपाने के लिए लूट की झूठी कहानी रची। पुलिस की गहन जांच के बाद कुछ ही घंटों में इस फर्जीवाड़े का खुलासा हो गया। यह मामला जहांगीरगंज थाना क्षेत्र से सामने आया है। आलापुर थाना क्षेत्र के पतराभार गांव निवासी सचिन 26 दिसंबर को अपने घर से बैंक में जमा करने के लिए 53 हजार रुपये लेकर निकला था। रास्ते में उसने 50 हजार रुपये शेयर बाजार में निवेश कर दिए। शाम तक उसे पता चला कि शेयर बाजार में लगाए गए उसके पूरे 50 हजार रुपये डूब गए हैं। परिवार को इस नुकसान के बारे में बताने की हिम्मत न जुटा पाने के कारण सचिन ने लूट की मनगढ़ंत कहानी बनाई। उसने पुलिस को सूचना दी कि अपाचे बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने तमंचा दिखाकर उससे 50 हजार रुपये लूट लिए और फरार हो गए। लूट की सूचना मिलते ही आलापुर थाने की पुलिस सक्रिय हुई और घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। प्रारंभिक पूछताछ में ही पुलिस को युवक की कहानी संदिग्ध लगी। जांच को आगे बढ़ाते हुए जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो सचिन टूट गया और उसने सच्चाई कबूल कर ली। सचिन ने बताया कि शेयर बाजार में पैसे गंवाने के बाद परिवार की डांट से बचने के लिए उसने यह झूठी लूट की कहानी गढ़ी थी। प्रभारी सीओ आलापुर अनूप कुमार सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि युवक ने घर से मिले पैसे को शेयर बाजार में लगा दिया था और नुकसान छिपाने के लिए झूठी लूट की साजिश रची थी। पुलिस इस मामले में आगे की आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
https://ift.tt/wAUjaWF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply