बस्ती जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ेबन चौकी के समीप एक नाले में 38 वर्षीय युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शनिवार दोपहर स्थानीय लोगों ने शव देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकलवाया। मृतक की शिनाख्त मड़वानगर निवासी संदीप गौड़ (38) के रूप में हुई। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने बताया कि संदीप गौड़ 21 दिसंबर को दिन में करीब 11 बजे घर से निकले थे, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटे। काफी खोजबीन के बाद भी जब उनका कोई सुराग नहीं मिला। तो परिजनों ने कोतवाली थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। छह दिन बाद नाले में शव मिलने की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस के अनुसार, शव की स्थिति को देखते हुए प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। हालांकि, मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
https://ift.tt/zQ2sjtT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply