जनता दल (यूनाइटेड) द्वारा अरवल जिले में कार्यकर्ता सम्मान समारोह और सदस्यता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। सम्मान समारोह 28 दिसंबर को होगा, जबकि सदस्यता अभियान 27 दिसंबर से शुरू होगा। यह आयोजन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार किया जा रहा है। पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के मद्देनजर प्रदेश के प्रत्येक जिले में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसका उद्देश्य पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्मानित करना और संगठन को मजबूत करने के लिए नए सदस्यों को जोड़ना है। इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री महेश्वर हजारी और जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद अरुण कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कुर्था विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक पप्पू वर्मा भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनता दल (यूनाइटेड) के जिला अध्यक्ष, अरवल, मिथिलेश कुमार यादव करेंगे। इस अवसर पर अरवल एवं कुर्था विधानसभा क्षेत्र के जिला, प्रखंड और पंचायत स्तर के सभी पदाधिकारियों और समर्पित कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा। जनता दल (यूनाइटेड) के समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से विनम्र आग्रह किया गया है कि वे समय पर पहुंचकर अपनी अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित करें, ताकि कार्यक्रम सफल हो सके और संगठन को और अधिक सशक्त बनाने में सहयोग मिल सके।
https://ift.tt/W8jY1gi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply