पटना में कृषि विभाग में पोस्टेड ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर अर्यमा दीप्ति लापता हैं। 26 दिसंबर की शाम से उनका कोई सुराग नहीं है। आखिरी बार शुक्रवार शाम में भाई से बातचीत हुई थी। इसके बाद से उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया है। अर्यमा अथमलगोला ब्लॉक में पोस्टेड थीं। अर्यमा दीप्ति के भाई डॉ. लरकेशबर नारायण ने बताया कि उनकी बहन से आखिरी बार 26 दिसंबर को शाम 4 बजे बात हुई थी। इसके बाद से उनका कोई संपर्क नहीं हो पाया। करीब 23 दिन पहले ही उनकी शादी हुई थी। पति बोला- कल सुबह 9.30 बजे तक साथ थी महिला के पति शुभम ने बताया कि मेरी वाइफ कल शाम 4 बजे से लापता है। 2 बजे तक बातचीत हुई थी। मैं किसी काम में बिजी था, उसके बाद 4 बजे उनके घर से कॉल आया। पूछा कि उससे बातचीत हुई है क्या। मैं कहा बात हुई थी उसने कहा था कि मैं ऑफिस के काम से घर आई हुई हूं। बख्तियारपुर थाने में केस दर्ज अर्यमा दीप्ति के भाई डॉ. लरकेशबर नारायण ने बख्तियारपुर थाने में बहन की गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। बता दें कि अर्यमा दीप्ति मूल रूप से पटना के हनुमान नगर की रहने वाली हैं। वो बख्तियारपुर जंक्शन के पास एक किराए के कमरे में रहती थीं।
https://ift.tt/vK0RzMI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply