DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बांका में गिट्टी लदे ट्रक से 1600 लीटर शराब बरामद:नए साल से पहले तस्करी का पर्दाफाश, दो भाई गिरफ्तार

बांका में नए साल के जश्न से पहले बांका पुलिस ने शराब माफियाओं के मंसूबों पर करारा प्रहार किया है। धोरैया थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ट्रक से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में 181 पेटी, कुल 1600 लीटर शराब जब्त की गई है, जिसकी बाजार कीमत लाखों रुपए आंकी जा रही है। पुलिस ने मौके से ट्रक चालक और उपचालक को गिरफ्तार कर लिया है। गुप्त सूचना पर चला चेकिंग अभियान पुलिस सूत्रों के अनुसार, धोरैया थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि नव वर्ष को लेकर शराब की बड़ी खेप इलाके से होकर गुजरने वाली है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए धोरैया-पुनसिया मुख्य मार्ग पर पीपरार मोड़ के पास सघन वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक ट्रक लेकर भागने की कोशिश करने लगा। भागने की कोशिश नाकाम, ट्रक से निकली शराब पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक को घेराबंदी कर रोक लिया। इसके बाद जब ट्रक पर लगे तिरपाल को हटाकर तलाशी ली गई तो पुलिस भी हैरान रह गई। ट्रक में गिट्टी के नीचे छुपाकर रखी गई 181 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि शराब को बेहद शातिर तरीके से छिपाया गया था, ताकि किसी को शक न हो। पश्चिम बंगाल से खगड़िया ले जाई जा रही थी खेप शुक्रवार की संध्या आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा ने बताया कि जब्त शराब पश्चिम बंगाल के मोहम्मद बाजार से खगड़िया जिले के करूवा मोड़ ले जाई जा रही थी। उन्होंने कहा कि शराब माफिया नए साल के मौके पर बड़े पैमाने पर अवैध शराब खपाने की तैयारी में थे, लेकिन समय रहते पुलिस ने उनकी योजना को विफल कर दिया। दो सगे भाई गिरफ्तार, ट्रक मालिक की तलाश पुलिस ने ट्रक चालक श्रीराम सिंह और उपचालक पांडव सिंह को गिरफ्तार किया है। दोनों खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के निवासी हैं और आपस में सगे भाई बताए जा रहे हैं। पूछताछ के दौरान दोनों ने ट्रक मालिक के रूप में प्रमोद साह का नाम बताया है। पुलिस अब ट्रक मालिक की भूमिका की भी जांच कर रही है और उसके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में जुटी है। नव वर्ष को लेकर शराब माफिया सक्रिय SDPO इंद्रजीत बैठा ने कहा कि नव वर्ष के मद्देनजर शराब माफिया अधिक सक्रिय हो जाते हैं और तस्करी के नए-नए तरीके अपनाते हैं। उन्होंने बताया कि बांका पुलिस पूरी तरह सतर्क है और जिले में लगातार वाहन चेकिंग व छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। आने वाले दिनों में भी ऐसे अभियान और तेज किए जाएंगे। कानूनी कार्रवाई जारी पुलिस ने जब्त शराब को थाने में सुरक्षित रख लिया है और दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का दावा है कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। यह कार्रवाई न सिर्फ शराब माफियाओं के लिए चेतावनी है, बल्कि यह भी दिखाती है कि बांका पुलिस नव वर्ष के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है।


https://ift.tt/hR4vj7U

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *