DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

AAP सांसद राघव चड्ढा ने डिलीवरी बॉय को घर बुलाया:साथ में लंच किया, संसद में कहा था- गिग वर्कर जान की बाजी लगा ऑर्डर पहुंचाते हैं

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कॉमर्शियल साइट के डिलीवरी एजेंट को अपने घर लंच पर बुलाया। दरअसल, कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें डिलीवरी एजेंट ने बताया था कि उसने 15 घंटे में 28 डिलीवरी करने के बाद सिर्फ ₹ 763 कमाए। राघव ने वीडियो देखा। इसके बाद उनकी टीम ने डिलीवरी एजेंट से संपर्क किया। एजेंट को राघव के दिल्ली वाले घर पर बुलाया। राघव ने एजेंट के साथ अपनी बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड भी किया। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राघव चड्ढा ने संसद में गिग और प्लेटफॉर्म वर्कर्स का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा था कि इन वर्कर्स की हालत दिहाड़ी मजदूरों से भी बदतर हो गई है। डिलीवरी बॉय, राइडर, ड्राइवर और टेक्नीशियन सम्मान, सुरक्षा और उचित कमाई के हकदार हैं। राघव चड्डा ने सदन से मांग की थी कि ये 10 मिनट डिलीवरी का कल्चर खत्म होना चाहिए। गिग वर्कर्स को भी बाकी इम्प्लॉइज जैसी सुविधाएं मिलनी चाहिए। डिलीवरी बॉय के साथ राघव ने लंच किया, तस्वीरें… डिलीवरी एजेंट से साथ लंच के बाद राघव चड्डा ने कहा कि मुझे अच्छा लगा कि आप आए, आपने अपनी समस्याएं बताई। हम मिलकर सभी गिग वर्कर्स की समस्या उठाएंगे। हम पूरी कोशिश करेंगे कि आप सभी को आपके अधिकार मिलें। जिंदगी दांव पर लगाकर डिलीवरी कर रहे गिग वर्कर्स – राघव चड्डा राघव चड्डा ने संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान कहा था कि क्विक कॉमर्स और इंस्टैंट कॉमर्स ने हमारी जिंदगी बदल दी है। लेकिन इस सुपर फास्ट डिलीवरी के पीछे एक साइलेंट वर्कफोर्स है, जो हर मौसम में काम करती है। वे लोग जिंदगी दांव पर लगाकर ऑर्डर पहुंचाते हैं। उन्होंने कहा था कि इस साइलेंट वर्कफोर्स की छाती पर चढ़कर तमाम बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियां बिलियन डॉलर की वैल्यूएशन हासिल कर चुकी हैं। यूनिकॉर्न बन चुकी हैं। लेकिन ये वर्कर्स आज भी दिहाड़ी मजदूर बने हुए हैं। ————————————— ये खबर भी पढ़ें… राहुल गांधी ने वर्कर्स यूनियनों से मुलाकात की:4 नए लेबर कानून पर चर्चा; लिखा- ये आवाज दबाने की कोशिश कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को देशभर के कई वर्कर्स यूनियनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और नए लेबर कोड्स पर चर्चा की। राहुल ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वह उनकी चिंताओं को उठाएंगे और चर्चा को आगे बढ़ाएंगे। पूरी खबर पढें…


https://ift.tt/ZA1k9dM

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *