शिकारपुर थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर एक युवती से यौन शोषण का गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता के आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। एक साल तक बनाए संबंध पीड़िता ने शिकारपुर थाना में दर्ज एफआईआर में आरोप लगाया है कि गांव के ही धीरज कुमार उर्फ रविरंजन कुमार ने लगभग एक वर्ष तक शादी का भरोसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब भी पीड़िता शादी की बात करती थी, आरोपी टालमटोल करता रहा। पीड़िता के अनुसार, 19 जून 2025 को आरोपी युवक उसे बहला-फुसलाकर घर से दिल्ली ले गया। इस दौरान युवती गर्भवती हो गई। गर्भवती होने की जानकारी मिलने के बाद आरोपी उसे दिल्ली से वापस अपने गांव ले आया, लेकिन उसके परिजनों ने उसे घर में रखने से साफ इनकार कर दिया। पीड़िता के परिजनों से की मारपीट पीड़िता का आरोप है कि बाद में जब उसके पिता आरोपी के घर बात करने पहुंचे, तो आरोपी के पिता वारलूप यादव, माता धर्मशीला देवी एवं बड़े भाई संदीप यादव ने गाली-गलौज करते हुए लात-घूंसे और लाठी-डंडे से पीड़िता और उसके पिता की पिटाई की। इस दौरान जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी युवक ने गर्भ में पल रहे बच्चे को अपना मानने से इंकार कर दिया और पीड़िता को घर से भगा दिया। न्यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपी घटना के बाद पीड़िता ने शिकारपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई। प्रभारी थाना इंचार्ज मिथिलेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच के बाद आरोपी धीरज कुमार उर्फ रविरंजन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है। पुलिस अन्य आरोपितों की भूमिका की भी जांच कर रही है।
https://ift.tt/gOJILax
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply