हरनाटांड़ में थारु बौद्धिक विचार मंच और थरुहट प्रगतिशील संस्था ने शुक्रवार दोपहर वार्षिक सम्मेलन सह मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया। यह कार्यक्रम थारू समाज के शैक्षणिक और बौद्धिक विकास को समर्पित था। इसमें शिक्षा और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कुल 88 प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया गया। समारोह का आयोजन समारोह की अध्यक्षता थरुहट प्रगतिशील संस्था के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने की, जबकि सचिव दृग नारायण खतईत ने संचालन किया। पुलिस अधीक्षक निर्मला कुमारी (भा.पु.से.) मुख्य अतिथि थीं, वहीं रामनगर की एसडीओ रागनी कुमारी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। ये लोग रहे मौजूद इस अवसर पर भारतीय थारू कल्याण महासंघ के संरक्षक दीप नारायण प्रसाद, महामंत्री राजकुमार महतो और सचिव मनबहाली प्रसाद भी उपस्थित थे। इनके साथ कई समाजसेवी, चिकित्सक और बुद्धिजीवी भी मंच पर मौजूद रहे। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और थारू कला-संस्कृति से जुड़ी बच्चियों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत से हुआ। एसपी ने क्या कहा? अपने संबोधन में पुलिस अधीक्षक निर्मला कुमारी ने थारु बौद्धिक विचार मंच और थरुहट प्रगतिशील संस्था की पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि जनजातीय समाज के बच्चों को शिक्षा और प्रतिभा के लिए प्रोत्साहित करना एक सराहनीय कदम है। एसपी ने सम्मानित बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। मंच का उद्देश्य थारु बौद्धिक विचार मंच के अध्यक्ष डॉ. शारदा प्रसाद ने बताया कि यह कार्यक्रम पिछले आठ वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि इस वर्ष नीट, इंजीनियरिंग, स्वास्थ्य सेवा, पुलिस, सीआईएसएफ, शिक्षण, मैट्रिक-इंटर, कृषि और अन्य व्यावसायिक क्षेत्रों में सफल 88 बच्चों को सम्मानित किया गया है। संस्था का लक्ष्य भविष्य में भी ऐसे आयोजनों से समाज के बच्चों को प्रेरित करना है। सम्मानित विद्यार्थी और गणमान्य लोग कार्यक्रम में सहायक प्रोफेसर अजय गौरव, दुर्गेश प्रसाद, नीट चयनित बिट्टू कुमार और बिहार पुलिस की गीता कुमारी जैसे सम्मानित विद्यार्थी उपस्थित थे। इनके अतिरिक्त बड़ी संख्या में अभिभावक और गणमान्य लोग भी समारोह में शामिल हुए। इस समारोह ने थारू समाज में शिक्षा के प्रति नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया।
https://ift.tt/siwKbev
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply