ललितपुर के मड़ावरा तहसील क्षेत्र में स्थित जामनी बांध की दाईं नहर में लीकेज हो गया है। इस लीकेज के कारण हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। ग्रामीणों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। जानकारी के अनुसार, जामनी बांध से निकलने वाली दाईं नहर में ग्राम रखवारा के पास बीते दिनों यह लीकेज देखा गया। बड़ी मात्रा में पानी नहर से बाहर निकलकर व्यर्थ बह रहा है। किसानों का कहना है कि नहर में लीकेज के कारण न केवल पानी की बर्बादी हो रही है, बल्कि निचले इलाकों तक पानी बहुत कम दबाव से पहुंच पा रहा है। इससे कई किसानों की फसलों की सिंचाई प्रभावित होने की आशंका है। इस संबंध में सिंचाई विभाग के जिलेदार मनमोहन सिंह ने बताया कि नहर में लीकेज की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंच गई है। उन्होंने उच्चाधिकारियों को भी इस मामले की जानकारी दे दी है। जिलेदार ने आश्वासन दिया कि जल्द ही लीकेज की मरम्मत कर नहर को ठीक कर दिया जाएगा।
https://ift.tt/v3M7J6w
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply