जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने विकासखंड लोटन के ग्राम पंचायत खखरा में आयोजित ‘सुशासन सप्ताह – प्रशासन गांव की ओर ग्राम चौपाल’ कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने पर सख्त कार्रवाई की है। उन्होंने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए जिले के नौ बड़े अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया। डीएम ने चेतावनी दी कि सरकारी कार्यक्रमों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और भविष्य में अनुपस्थिति पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। अनुपस्थित अधिकारियों में उपजिलाधिकारी (नौगढ़), जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, ए.आर. कोआपरेटिव, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अधिशासी अभियंता (विद्युत विभाग), जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और जिला दिव्यांग जन सशक्तीकरण अधिकारी शामिल हैं। जिलाधिकारी ने इन सभी अधिकारियों से तत्काल लिखित स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई पूरे जिले के अधिकारियों के लिए एक सख्त संदेश है कि सरकारी कार्यक्रमों में अनुपस्थिति स्वीकार्य नहीं होगी। चौपाल के दौरान, जिलाधिकारी शिव शरणप्पा जीएन ने ग्रामवासियों से संवाद किया और विभिन्न सरकारी योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी योजनाओं का लाभ सीधे ग्रामीणों तक पहुंचना चाहिए। डीएम ने विशेष रूप से आयुष्मान कार्ड के माध्यम से पांच लाख रुपये तक के निशुल्क इलाज, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि, मनरेगा योजना और पेंशन को पात्र लाभार्थियों तक समय पर पहुंचाने पर जोर दिया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से आर्थिक सहायता और प्रशिक्षण मिलना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बिजली आपूर्ति और नहर के पानी की समस्याओं को तत्काल हल करने तथा राशन वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता न होने देने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने जन्म प्रमाण पत्र, आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र समय पर जारी करने, कृषक दुर्घटना बीमा योजना और विद्युत बिल में छूट का लाभ सुनिश्चित करने पर भी बल दिया। किसानों को निर्देश दिया गया कि वे अपना धान क्रय केंद्र पर बेचें और ‘फार्मर रजिस्ट्री’ कराएं, ताकि उन्हें सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिल सके। इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी, पीडी, डीडीओ, डीसी मनरेगा, डीसी एनआरएलएम, जिला पंचायत राज अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी (लोटन) सहित अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
https://ift.tt/6AD4dKP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply