जालौन के कोंच तहसील क्षेत्र के जखौली ग्राम में पूर्व ब्लाक प्रमुख स्वर्गीय उमा जखोली की स्मृति में एक भव्य सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी, कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी, उरई विधायक गौरी शंकर वर्मा, विधान परिषद सदस्य आर.पी. निरंजन तथा कार्यक्रम आयोजक अभिलाष उर्फ आंसू मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को 400 से अधिक कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि स्वर्गीय उमा जखोली का संपूर्ण जीवन समाज सेवा और गरीबों के कल्याण को समर्पित रहा। उन्होंने हमेशा पंक्ति के अंतिम व्यक्ति के हितों के लिए कार्य किया और जनसेवा को अपना धर्म माना। मंत्री ने कहा कि ऐसे व्यक्तित्व विरले होते हैं, जिनकी स्मृति में किया गया यह आयोजन उनके सामाजिक योगदान को सच्ची श्रद्धांजलि है। मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीब, किसान, मजदूर और वंचित वर्ग के उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रही है। सरकार की मंशा है कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति ठंड, भूख या अभाव से पीड़ित न रहे। इसी भावना के तहत इस तरह के सामाजिक कार्यक्रमों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी ने कहा कि उमा जखोली ने अपने कार्यकाल में क्षेत्र के विकास और गरीबों की मदद को प्राथमिकता दी। आज उनके नाम से गरीबों को कंबल वितरण किया जाना एक प्रेरणादायक पहल है। उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं।
कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी और उरई विधायक गौरी शंकर वर्मा ने भी अपने संबोधन में स्वर्गीय उमा जखोली के सामाजिक कार्यों को याद किया। उन्होंने कहा कि उनका व्यवहार सरल और जनसेवा के प्रति समर्पित था। क्षेत्र के लोग आज भी उन्हें श्रद्धा और सम्मान के साथ याद करते हैं। एमएलसी आर.पी. निरंजन ने कहा कि ठंड के मौसम में गरीबों को कंबल वितरण करना एक मानवीय कर्तव्य है। इस आयोजन से सैकड़ों जरूरतमंदों को राहत मिली है, जो अपने आप में सराहनीय कार्य है। कार्यक्रम आयोजक अभिलाष उर्फ आंसू ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन स्वर्गीय उमा जखोली के विचारों और उनके सेवा भाव को आगे बढ़ाने का एक छोटा सा प्रयास है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे। कंबल पाकर गरीबों के चेहरों पर संतोष और खुशी साफ झलकती दिखाई दी।
https://ift.tt/WB9a8Ge
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply