कौशांबी के सैनी थाना क्षेत्र स्थित गोविंदपुर गोरियो गांव में एम. आर. यू. एन. (बालिका) स्कूल में लाखों रुपए के सामान की चोरी हो गई है। अज्ञात चोरों ने विद्यालय का ताला तोड़कर इस वारदात को अंजाम दिया। यह इस विद्यालय में चोरी की दूसरी घटना है। बीती रात हुई इस चोरी में चोर विद्यालय से सोलर पैनल, स्टेबलाइज़र, इन्वर्टर, मशीन और अन्य महत्वपूर्ण उपकरण ले गए। लगातार दूसरी बार हुई इस घटना से विद्यालय प्रशासन को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। चोरी की सूचना मिलते ही डायल 112 और स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से इलाके में रात्रि गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की अपील की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
https://ift.tt/FdBA8OQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply