प्रयागराज जंक्शन पर टिकट चेकिंग में बड़ी कार्रवाई:150 लोगों से वसूला 1.20 लाख रुपये का जुर्माना, 144 अवैध पानी की बोतलें जब्त

प्रयागराज में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने और टिकट रहित व अनियमित यात्रा पर अंकुश लगाने के लिए प्रयागराज मंडल द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में प्रयागराज जंक्शन पर रेलवे मजिस्ट्रेट की देखरेख में विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों और अवैध वेंडरों पर कार्रवाई करते हुए भारी जुर्माना वसूला गया। इस अभियान में कुल 12 गाड़ियों की जांच की गई। अभियान का नेतृत्व मंडल वाणिज्य प्रबंधक अंकित अग्रवाल ने किया। उनके साथ मुख्य टिकट निरीक्षक (रेड) संतोष कुमार, 12 टिकट चेकिंग कर्मचारी, 5 रेलवे सुरक्षा बल के जवान तथा 1 राजकीय रेलवे पुलिस कर्मी मौजूद रहे। जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करते पाए गए 87 यात्रियों से 69,240 रुपये का जुर्माना वसूला गया। वहीं अनियमित यात्रा करने वाले 56 यात्रियों से 28,000 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। इसके अलावा 2 लोगों से अनबुक्ड लगेज रखने पर 14,831 रुपये वसूल किए गए। साथ ही 5 अवैध वेंडरों से 8,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। कुल मिलाकर अभियान में 145 यात्रियों व 5 वेंडरों पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान गाड़ी संख्या 11061 लोकमान्य तिलक–जयनगर पवन एक्सप्रेस के पैंट्रीकार से एल्विस ब्रांड की 144 अनधिकृत पानी की बोतलें भी पकड़ी गईं, जिन्हें जब्त कर एलपीओ में जमा करा दिया गया। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे स्वच्छता बनाए रखें, गंदगी न फैलाएं, कूड़ा केवल निर्धारित डिब्बों में डालें और हमेशा वैध टिकट के साथ ही यात्रा करें। रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसी के तहत समय-समय पर ऐसे अभियान चलाए जाते रहेंगे। इस विशेष अभियान से एक ओर जहां रेलवे को अतिरिक्त राजस्व प्राप्त हुआ, वहीं दूसरी ओर अवैध गतिविधियों पर भी अंकुश लगाने में सफलता मिली।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर