शाहजहांपुर में सड़क पर बांग्लादेश का झंडा चिपका मिला है। दावा किया जा रहा है कि यह बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों के विरोध का एक तरीका है। शनिवार सुबह खिरनीबाग रामलीला मैदान के पास लोगों ने यह झंडा देखा, जिसके ऊपर से वाहन गुजर रहे थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, झंडा रात के समय किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सड़क पर चिपकाया गया होगा। सुबह जब लोगों की नजर इस पर पड़ी तो मौके पर लोग होने लगे। लोग इसे बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ विरोध का एक अलग तरीका मान रहे हैं। बता दें कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमलों की घटनाओं में वृद्धि के बाद से खिरनीबाग चौराहे पर प्रतिदिन विरोध प्रदर्शन कर बांग्लादेश के पुतले फूंके जा रहे हैं। यह घटना उसी कड़ी का हिस्सा मानी जा रही है। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि झंडा किसने और किस मकसद से चिपकाया है। जिस स्थान पर झंडा चिपकाया गया है, वहां कई सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। लोगों का मानना है कि इन कैमरों में झंडा चिपकाने वाले व्यक्ति की पहचान कैद हुई होगी। इस संबंध में थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि उन्हें झंडा चिपकाए जाने के मामले की जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि अक्सर वहां पुतला फूंका जाता है, लेकिन झंडे का मामला संज्ञान में आया है और पुलिस को मौके पर भेजकर प्रकरण को दिखाया जा रहा है।
https://ift.tt/3la6crx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply