रामनगरी अयोध्या में शनिवार से प्रदेश के सभी 17 नगर निगमों के महापौरों का दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।अयोध्या नगर निगम के नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार ने दैनिक भास्कर को बताया कि इस सम्मेलन में नगरीय विकास की गुणवत्ता बढ़ाने, स्वच्छ नगर निर्माण और नगर निगमों में लागू किए जा रहे नवाचारों के आदान-प्रदान पर विस्तार से चर्चा होगी। सम्मेलन का आयोजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप किया जा रहा है। सम्मेलन में शामिल होने वाले सभी महापौर सरयू आरती में भाग लेंगे और इसके बाद हनुमानगढ़ी व श्रीराम जन्मभूमि में रामलला के दर्शन करेंगे। नगर निगम अयोध्या की ओर से अतिथियों के स्वागत और कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं। महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार, अपर नगर आयुक्त डॉ. नागेंद्र नाथ सहित अन्य अधिकारियों के साथ तैयारियों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। नगर निगम की ओर से सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए पार्षदों की 12 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन किया गया है। कार्यक्रम के अनुसार सभी महापौर 27 दिसंबर को शाम चार बजे देवकाली बाईपास स्थित एक होटल में पहुंचेंगे, जहां उनका स्वागत किया जाएगा। इसके बाद शाम 4:30 बजे महापौरों का दल सरयू तट के लिए रवाना होगा। शाम पांच बजे क्रूज पर सरयू विहार कार्यक्रम होगा और शाम छह बजे सरयू घाट पर सामूहिक आरती में सभी महापौर शामिल होंगे। आरती के बाद राम की पैड़ी भ्रमण, कनक भवन, हनुमानगढ़ी और रात आठ बजे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन-पूजन का कार्यक्रम निर्धारित है। रात 9:30 बजे होटल पंचशील में रात्रि भोज आयोजित किया जाएगा। 28 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे दीप प्रज्ज्वलन के साथ महापौर सम्मेलन का उद्घाटन होगा। इसके बाद सभी महापौरों का स्मृति चिह्न, शाल व रामायण भेंट कर स्वागत किया जाएगा। सम्मेलन में प्रदेश के विभिन्न नगर निगमों में लागू किए गए नवाचारों और शहरी विकास से जुड़े अनुभव साझा किए जाएंगे। सम्मेलन दोपहर 1:45 बजे तक चलेगा।
https://ift.tt/rKICH9E
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply