उत्तराखंड के खटीमा से शारदा पार कर रही कार शुक्रवार रात घने कोहरे के कारण शारदा नदी में जा गिरी। यह हादसा पीलीभीत जिले के पूरनपुर क्षेत्र में धनारा घाट के समीप हुआ। कार में चार युवक सवार थे। नदी में घुसने के बाद चारों युवकों ने कार के ऊपर खड़े होकर आधा घंटा तक मदद के लिए चीखते रहे। कार में सवार युवकों की पहचान लखीमपुर खीरी के संपूर्णनगर निवासी अर्जुन गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, आदित्य वर्मा और अनंत रघुवंशी के रूप में हुई। घने कोहरे के कारण गाड़ी सड़क से उतरकर नदी में चली गई। शीशा खोलकर बमुश्किल बाहर निकले युवकों ने मदद के लिए आवाज लगाई। साधुओं और बबलू मांझी की मदद नदी किनारे रहने वाले पप्पू ने युवकों की आवाज सुनकर कल्पवास पर नदी किनारे मौजूद बाबा राघवदास और अन्य साधुओं को सूचना दी। बाबा राघवदास ने बबलू मांझी को बुलाया। बबलू मांझी ने साधुओं के सहयोग से लंबे बांस का सहारा देकर चारों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला। ठंड और राहत नदी में भीगने से चारों युवक ठिठुर रहे थे। बाबा राघवदास ने आग जलाकर युवकों को गर्मी और राहत प्रदान की। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और चारों युवकों को सुरक्षित घर भिजवा दिया। हजारा एसओ शरद यादव ने बताया कि रात में नदी से कार नहीं निकाली जा सकी। शनिवार सुबह स्थानीय लोग डूबी कार को देखने पहुंचे। पुलिस ने कार को बाहर निकालने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं।
https://ift.tt/sE24mr3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply