गोरखपुर खेलते-खेलते सरयू नदी में डूब गया मासूम:घर में मची चीख-पुकार, मां बोली- खाना खिलाने के लिए बेटे को ढूंढ रही थी…

गोरखपुर के बड़हलगंज क्षेत्र के दलुआ घाट में सोमवार सुबह खेलते-खेलते 7 साल का मासूम सरयू नदी में डूब गया। जिसके बाद घर में चीख-पुकार मच गई। रोते चिल्लाते परिजन पहुंचे। मां बोली- स्कूल की छुट्‌टी थी, इसलिए बेटा पास में ही खेल रहा था। बच्चे को खाना खिलाने के लिए ढूंढ रही थी। तभी पता चला कि वह नदी में डूब गया है। मौके पर बड़हलगंज पुलिस के साथ ही एनडीआरएफ टीम नदी में रेस्क्यू कर रही है। अभी तक बच्चे का पता नहीं चल पाया है। गोरखपुर के बड़हलगंज थाना क्षेत्र दलुआ घाट पर सोमवार सुबह लगभग 11 बजे एक हृदय विदारक घटना सामने आई। दलुआ निवासी व्यास गिरी के तीन बच्चे हैं। उनका सबसे छोटा बेटा अभिनंदन गिरी (7) नदी में डूब गया। घटना की सूचना पर भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। वहीं स्थानीय पुलिस भी तत्काल दलुआ घाट पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने एनडीआरएफ की टीम को भी मौके पर तैनात कर दिया है। टीम नदी में बच्चे की तलाश कर रही है। पिता व्यास गिरी ने बताया- घर के पास ही दलुआ घाट है। जिसमे मेरा बेटा डूब गया है। अभिनंदन क्लास 1 में क्षेत्र के ही मेमोरियल पब्लिक स्कूल में पढ़ता था। तीन भाइयों में वह सबसे छोटा था। सोमवार को स्कूल की छुट्‌टी होने की वजह से वह घर पर था। सुबह गांव के बच्चों के साथ दलुआ घाट से सटे मंदिर में खेल रहा था। इस दौरान वह दौड़ने-भागने में नदी के पास पहुंच गया। जहां उसका पैर फिसल गया और वह नदी में डूब गया। व्यास गिरी किसान होने के साथ ही दलुआ घाट के पास स्थित शिव मंदिर में पुजारी भी हैं। इस घटना की सूचना मिलने पर नदी किनारे सैकड़ों ग्रामीण पहुंच गए। बड़हलगंज थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह ने बताया- डूबने की सूचना पर पुलिस टीम के साथ पहुंचा। एनडीआरएफ टीम को भी बुलाया गया है। टीम नदी में सर्च ऑपरेशन चला रही है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर