अमरोहा जनपद के सैदनंगली थाना क्षेत्र में एक डग्गामार स्लीपर बस की टक्कर से ट्रैक्टर सवार 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना देर रात करीब 2:30 बजे उझारी के पास घने कोहरे के बीच हुई। मृतक की पहचान हरियाना गांव निवासी इब्राहिम पुत्र मुस्तकीम के रूप में हुई है। इब्राहिम काला खेड़ा चीनी मिल से गन्ना डालकर अपने घर लौट रहे थे। मैरिज हॉल के सामने तेज रफ्तार बस ने पीछे से उनके ट्रैक्टर-टिप्लर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर दूर जा गिरा और इब्राहिम बस के नीचे दब गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बस चालक और उसमें सवार अन्य लोग अपना सामान लेकर मौके से फरार हो गए। मृतक इब्राहिम सारी रात बस के नीचे दबे रहे। सुबह तड़के रास्ते से गुजर रहे हरियाना गांव के एक व्यक्ति ने ट्रैक्टर को पहचान कर गांव में सूचना दी। सूचना मिलते ही रोते-बिलखते परिजन और भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बस के नीचे से इब्राहिम का शव निकाला और सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। यह जाम करीब दो घंटे तक चला, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सैदनंगली थाना प्रभारी विकास शेरावत और उझारी चौकी इंचार्ज अनिल कुमार त्यागी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने जाम लगा रहे ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस के समझाने और परिजनों के राजी होने के बाद जाम खोला गया। मृतक इब्राहिम अपने पीछे पत्नी रेशमा, बेटे अल्तमस, अनस, अर्स और बेटियां जकिया, रजिया को छोड़ गए हैं। थाना अध्यक्ष विकास सहरावत ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस ने डग्गामार बस को भी कब्जे में ले लिया है और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बस चालक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
https://ift.tt/IM6jCuf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply