DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

संभल में पिकअप-ट्रक की भिड़ंत, पिकअप चालक-भैंस की मौत:घने कोहरे के कारण हादसा, दो किशोर घायल, तीन भैंसें भी जख्मी

संभल के हसनपुर-गंवा रोड पर घने कोहरे के कारण एक पिकअप और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में पिकअप चालक और एक भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। दो किशोर घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन अन्य भैंसें भी जख्मी हुई हैं। उक्त सड़क हादसा शनिवार सुबह करीब 8 बजे संभल जनपद की गुन्नौर तहसील के थाना रजपुरा क्षेत्र के गांव सिरसा के पास हुआ। घना कोहरा होने के बावजूद दोनों वाहन तेज गति से चल रहे थे। अचानक सामने आने पर चालकों को कुछ दिखाई नहीं दिया और भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और भैंसों से लदी पिकअप सड़क पर पलट गई। टक्कर के बाद पिकअप चालक 45 मिनट तक वाहन के केबिन में फंसा रहा। ग्रामीणों और पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला जा सका। पिकअप में सवार दो अन्य लोग, राकिब (16) और साद (15), घायल हो गए, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजपुरा में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
मृतक पिकअप चालक की पहचान मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र के गांव सीना निवासी 32 वर्षीय सलमान पुत्र नबील अहमद के रूप में हुई है। घायल किशोर भी मेरठ के किला परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के अगवानपुर गांव के निवासी हैं। पिकअप का नंबर UP15JT1435 और ट्रक का नंबर UP21AL5687 है। थाना प्रभारी निशांत कुमार राठी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पिकअप और ट्रक की टक्कर में पिकअप चालक की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य घायल व्यक्तियों का अस्पताल में इलाज जारी है।


https://ift.tt/Z3tb4H9

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *