ऑनलाइन ट्रेडिंग का झांसा देकर साइबर ठगों ने कानपुर के युवक से 22 लाख रुपए ठग लिए। मुनाफे के लालच में युवक विभिन्न फर्मों में निवेश करता रहा। मुनाफे की रकम निकालने की कोशिश पर युवक को अपने साथ हुए फ्राड का अहसास हुआ। इस पर पुलिस से शिकायत कर रिपोर्ट दर्ज कराई है। साइबर सेल की मदद से जांच की जा रही है। कल्याणपुर के आवास विकास-तीन निवासी रंजीत कुमार शाह ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके व्हाट्सएप पर ऑनलाइन ट्रेडिंग के जरिए पैसा कमाने का ऑफर आया, जिसे उन्होंने नजर अंदाज कर दिया। इसके बाद उनके पास कॉल आई, जिस पर उन्हें एक ऑनलाइन ट्रेडिंग ग्रुप से जोड़ दिया गया। शातिर ने उन्हें विश्वास में लेकर पहले 30 हजार का निवेश कराया। कई फर्मों में करीब 22 लाख का निवेश कराया
ग्रुप की बैलेंस शीट पर लगातार मुनाफा दिखाया जाने लगा। इसके बाद उसे और अधिक निवेश कर अच्छी कमाई का लालच दिया गया। इसके बाद उनसे विभिन्न फर्मों में करीब 22 लाख का निवेश कराया गया। पीड़ित का आरोप है कि जब उसने मुनाफे की रकम निकालने की कोशिश की तो शातिरों ने जीएसटी, करेंसी कन्वर्जन समेत अन्य शुल्क जमा करने का हवाला देकर टालमटोल करने लगे। इस दौरान पीड़ित ने जब ग्रुप लीडर मुंबई खारघर की अर्चना उर्फ तनु से संपर्क किया तो नंबर बंद मिला। ग्रुप व उससे जुड़े सभी नंबर उसे बंद मिले। इस पर उसे ठगी का अहसास हुआ। इस पर तत्काल कल्याणपुर थाने में शिकायत की। थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर साइबर सेल की मदद से जांच की जा रही है। मुनाफे का झांसा देकर हड़पे चार लाख
कल्याणपुर में वर्क फ्रॉम होम के नाम पर ऑनलाइन गेमिंग से मुनाफा कमाने का लालच देकर शातिरों ने महिला से चार लाख की ठगी की। आवास विकास-तीन के अंबेडकर पुरम निवासी शिखा पांडेय के अनुसार तीन मई 2025 को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक विज्ञापन देखा। दिए गए नंबर से संपर्क करने पर उनके एक वॉट्सऐप लिंक भेजा गया, जिसे खोलते ही टेलीग्राम एप से जुड़ गई। ऑनलाइन गेमिंग एप पर टास्क पूरे करने के लिए उन्हें यूजर आईडी व पासवर्ड मिला। शुरुआती टास्क पूरे करने पर शातिरों ने कुछ रुपए देकर झांसे में लिया। इसके बाद अधिक निवेश कर मुनाफा कमाने की बात कह उनसे 4,17467 रुपए की ठगी की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि साइबर सेल की मदद से जांच की जा रही है। —————- ये खबर भी पढ़िए- अलाव में लकड़ी रख दी तो सीने में मारी गोली: कानपुर में दो सिक्योरिटी गार्ड में झगड़ा, एक लकड़ी लाया तो दूसरे ने जला दी थी कानपुर में शुक्रवार देर रात सिक्योरिटी गार्ड के सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गई। साथी गार्ड ने ही बंदूक से वारदात को अंजाम दिया। निर्माणाधीन महर्षि महेश योगी कृषि विश्वविद्यालय में अलाव में लकड़ी रखने को लेकर झगड़ा हुआ। इसी के बाद दोनों सिक्योरिटी गार्ड में मारपीट हुई और एक गार्ड ने दूसरे को गोली मार दी। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/dnSaGL9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply