DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

500 करोड़ का जमीन घोटाला, पूर्व मंत्री ने उठाया मामला:रोसड़ा कबीर मठ की जमीन दूसरे के नाम करने का आरोप, DM ने दिए जांच के आदेश

समस्तीपुर से पांच सौ साल पुराने रोसड़ा कबीर मठ की जमीन प्रशासनिक साजिश के तहत हड़पने का मामला सामने आया है। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री महेश्वर हजारी ने दिशा की बैठक में ये मामला उठाया था। इसके बाद इस मामले में डीएम रोशन कुशवाहा ने जांच कमेटी का गठन किया है। मठ की करीब 3 बीघा जमीन पर रजिस्टर टू में हेराफेरी कर दूसरे के नाम रसीद काटने का आरोप है। जमीन का इस समय बाजार मूल्य करीब 500 करोड़ बताया गया है। इस मामले में जांच कमेटी बनाए जाने के बाद भू माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया है। रोसड़ा अंचल के कई कर्मी और पदाधिकारी पर गाज गिरना तय माना जा रहा है। डीएम ने चार सदस्यी जांच कमेटी भूमि उप समार्हता ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में बनाया है। कैसे सामने आया मामला समाजसेवी व पूर्व सांसद प्रतिनिधि रवींद्र नाथ सिंह ने इस मामले में को लेकर सभी कागजातों के साथ डीएम समेत राज्य के भूमि सुधार मंत्री व अन्य वरीय अधिकारी को पत्राचार किया। इसमें कहा गया कि रोसड़ा के पांच सौ साल पुराने कबीर मठ की 13 बीधा जमीन में से 3 बीघा बाजार की जमीन फर्जीवाड़ा कर भू माफिया के नाम कर दिया गया है। जमीन में होटल तक खोल दिया गया। जबकि जमीन को मठ द्वारा राज्यपाल को आयुर्वेद कॉलेज के लिए पूर्व में लीज किया गया था। साल 2022 में मठ की शिकायत पर तत्कालीन अपर समाहर्ता ने भी अपनी रिपोर्ट दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पूर्व मंत्री बोले- अंचल कर्मी की मिलीभगत से धांधली हुई कल्याणपुर के विधायक व पूर्व मंत्री महेश्वर हजारी ने इस मामले को दिशा की बैठक में उठाया। उनके साथ इस मामले का सपोर्ट रोसड़ा के विधायक वीरेंद्र पासवान ने भी दिया। इस मामले में जिला प्रशासन हरकत में आयी। गड़बड़ी से संबंधित संचिका देखने के बाद इस मामले में डीएम ने तुरंत जांच कमेटी का गठन किया। पूर्व मंत्री ने बताया कि करीब मठ करीब पांच सौ साल पुराना है। अंचल कर्मी की मिली भगत से करीब 3 बीघा जमीन रजिस्टर टू में ओवर राइट कर धांधली गई है। उन्होंने इस मामले में दिशा कमेटी अध्यक्ष की उपस्थिति में उठाकर जांच कर दोषी अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की है। रोसड़ा के विधायक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि करीब मठ काफी पुराना है। भू माफिया द्वारा गड़बड़ी की गई है। वह प्रशासन से इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। डीएम बोले- जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है डीएम रोशन कुशवाहा ने कहा कि इस मामले में दिशा की बैठक में पूर्व मंत्री ने मामला उठाया था। जिसके बाद जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है। जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर मामले में दोषी पर कार्रवाई होगी। गड़बड़ी करने वाले किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा।


https://ift.tt/yB018sc

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *