जालौन में घने कोहरे के कारण एक सड़क हादसा हुआ है। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के लिंक रोड पर एक कंटेनर ट्रक अनियंत्रित होकर सर्विस रोड में जा घुसा। इस घटना में किसी बड़े जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरियाणा नंबर HR 38 X 1765 का एक कंटेनर ट्रक फरीदाबाद (हरियाणा) से कटनी की ओर जा रहा था। इसे ग्राम पडकुला निवासी योगेंद्र सिंह सेंगर पुत्र रघुराज सिंह सेंगर चला रहे थे, जो जालौन के थाना गोहन क्षेत्र के रहने वाले हैं। शनिवार सुबह बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के लिंक रोड से गुजरते समय घने कोहरे के कारण दृश्यता (विजिबिलिटी) बेहद कम हो गई। इसी दौरान चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया और ट्रक सर्विस रोड में चला गया।हादसे की सूचना मिलते ही छिरिया चौकी प्रभारी अजीत पाल सिंह अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए यातायात को नियंत्रित किया और किसी अन्य दुर्घटना की आशंका को समाप्त किया। यह हादसा कोतवाली जालौन क्षेत्र के ग्राम सहाव के पास स्थित सर्विस रोड पर हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह के समय कोहरा इतना घना था कि कुछ मीटर की दूरी पर भी सामने का दृश्य स्पष्ट नहीं दिख रहा था। माना जा रहा है कि इसी कारण ट्रक चालक सड़क का अनुमान नहीं लगा सका और वाहन अनियंत्रित हो गया। पुलिस प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे कोहरे के दौरान धीमी गति से वाहन चलाएं, फॉग लाइट का उपयोग करें और सुरक्षित दूरी बनाए रखें, ताकि ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
https://ift.tt/e13XGyi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply