अमरोहा में ‘जीरो फेटेलिटी डिस्ट्रिक्ट (ZFD)’ अभियान के तहत सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर कम करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) अमरोहा ने की, जिसमें जनपद में गठित क्रिटिकल कॉरिडोर टीम के सदस्यों को प्रशिक्षित किया गया। गोष्ठी के दौरान, अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश भदौरिया ने क्रिटिकल कॉरिडोर चिन्हित करने और दुर्घटना संभावित स्थलों पर विशेष सतर्कता बरतने के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने समयबद्ध प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया। भदौरिया ने घायलों को त्वरित चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने तथा सड़क दुर्घटना से संबंधित मामलों की निष्पक्ष, वैज्ञानिक और गुणवत्तापूर्ण विवेचना पर विशेष बल दिया। अखिलेश भदौरिया ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन कराने और आमजन को जागरूक करने का निर्देश दिया। इसका मुख्य लक्ष्य दुर्घटनाओं की संख्या और उनमें होने वाली जनहानि को न्यूनतम करना है। इस गोष्ठी में प्रिंसिपल जज एम.ए.सी.टी. लोकेश राय और क्षेत्राधिकारी नगर अभिषेक यादव सहित जनपद के सभी थानों पर गठित क्रिटिकल कॉरिडोर टीम के पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। अमरोहा पुलिस ‘जीरो फेटेलिटी डिस्ट्रिक्ट’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सड़क सुरक्षा, दुर्घटना नियंत्रण और प्रभावी विवेचना के माध्यम से लगातार ठोस और समन्वित प्रयास कर रही है।
https://ift.tt/Sr8HvPm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply