DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

अखिलेश बोले-भाजपाई SIR ने BJP को ही गड्‌ढे में गिराया:यूपी में 2.89 करोड़ नाम कटे, हर सीट से 72 हजार; भाजपा का प्रयास नहीं लाया रंग

यूपी में SIR यानी वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का काम पूरा हो गया। 2.89 करोड़ वोटर्स के नाम कट गए हैं। हालांकि, लिस्ट 31 दिसंबर को सार्वजनिक होगी। अगर इस आंकड़े को 403 विधानसभा सीटों से भाग दें तो हर विधानसभा सीट पर करीब 72 हजार वोट कम हुए हैं। इससे साफ हो गया है कि भाजपा का प्रयास रंग नहीं लाया है। वजह यह है कि SIR में 10 जनवरी तक 2.91 करोड़ मतदाता कम थे। 15 दिन का समय बढ़ाया गया, लेकिन 2 लाख ही मतदाता बढ़ पाए। सीएम ने 14 दिसंबर को भाजपा की मीटिंग में दो टूक कहा था- चार करोड़ मतदाताओं का बड़ा गैप है, यह मतदाता भाजपा का ही है। सीएम के कहने के बाद भी भाजपा की ओर से जमीनी प्रयास नहीं किया गया। ऐसे में अगर ये मतदाता भाजपा के हुए तो आगामी चुनाव में पार्टी को बड़ा नुकसान होगा। इधर, अखिलेश ने भाजपा पर निशाना साधा। कहा- मुख्यमंत्री कहते हैं कि 85–90% उनके अपने वोटर कटे हैं। 85% के हिसाब से हर विधानसभा सीट पर 61,000 वोट कम हुआ है। ऐसे में भाजपा हर सीट पर इतना वोट कम पाएगी। ऐसे में वो सरकार क्या बनाएगी, दहाई का अंक भी पार नहीं कर पाएगी। भाजपाई SIR ने अपने खोदे गड्ढे में भाजपा को ही गिरा दिया है। 9.37 लाख ने फॉर्म ही जमा नहीं किया
सूत्रों के अनुसार, जिनके नाम कटे हैं, उनमें से 1.26 करोड़ वोटर्स ऐसे हैं, जो यूपी से बाहर परमानेंट शिफ्ट हो चुके हैं। 45.95 लाख वोटर्स की मौत हो चुकी है। 23.32 लाख डुप्लीकेट हैं। 84.20 लाख लापता हैं। 9.37 लाख ने फॉर्म जमा नहीं किया है। यूपी में 15.44 करोड़ मतदाता
यूपी में SIR से पहले 15.44 करोड़ वोटर्स थे। प्रदेश में SIR के पहले चरण में गणना पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर थी। पहले 7 दिन बढ़ाकर 11 जनवरी और फिर 14 दिन बढ़ाकर 26 दिसंबर किया गया। यूपी निर्वाचन आयोग ने SIR का टाइम बढ़ाने की मांग दिल्ली चुनाव आयोग से की थी, लेकिन उसने तीसरी बार SIR की अंतिम तिथि नहीं बढ़ाई। SIR के बाद इनकी संख्या में दो से ढाई करोड़ कमी आने की संभावना थी। निर्वाचन आयोग ने बताया था कि 11 दिसंबर तक SIR के बाद जो आंकड़े आए थे, उसके मुताबिक 2.91 करोड़ नाम कम हो गए थे। 15 दिन बढ़ाने के बाद सिर्फ 2 लाख वोटर ही बढ़े हैं।
अब आगे क्या होगा?
यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया- निर्वाचन नामावलियों की ड्राफ्ट लिस्ट 31 दिसंबर, 2025 जारी हो सकती है। इसमें आप आपना नाम चेक कर सकते हैं। अगर नाम नहीं है तो 31 दिसम्बर, 2025 से 30 जनवरी, 2026 तक आपत्ति कर सकते हैं। 31 दिसंबर 2025 से 21 फरवरी 2026 तक आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन अब 28 फरवरी 2026 को किया जाएगा। इससे पहले, 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की SIR ड्राफ्ट वोटर लिस्ट आ चुकी है। इनमें 3.69 करोड़ वोटर्स के नाम हटे हैं। इनमें एमपी में 42.74 लाख, छत्तीसगढ़ में 27.34 लाख, केरल में 24.08 लाख, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 3.10 लाख वोटर्स, पश्चिम बंगाल में 58.20 लाख, राजस्थान में 41.85 लाख, गोवा में 11.85 लाख, पुडुचेरी में 1.03 लाख, लक्षद्वीप में 1,616, तमिलनाडु में 97 लाख, गुजरात में 73 लाख वोटर्स के नाम कटे हैं। SIR से जुड़ी अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…


https://ift.tt/gJ7WIo2

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *