बुलंदशहर में आज (शनिवार) लगभग पांच हजार लोगों को पांच घंटे की बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। यह कटौती सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगी। 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र पुरानी जेल और अंसारी रोड पर खंभे बदलने के आवश्यक कार्य के कारण यह निर्णय लिया गया है, जो आरडीएसएस योजना के तहत किया जा रहा है। इस दौरान हॉस्पिटल रोड और अंसारी रोड फीडरों की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। इससे अंसारी रोड चौराहा, शेख सराय, साटा रोड, हॉस्पिटल रोड, लक्ष्मी नगर, प्रीत विहार, कोर्ट रोड और अंबर सिनेमा सहित आसपास के कई क्षेत्र प्रभावित होंगे। अधिशासी अभियंता एसके पाण्डेय ने बताया कि आरडीएसएस योजना के तहत यह कार्य भविष्य में फाल्ट की समस्या को कम करने और उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह पहल बिजली व्यवस्था को अधिक सुरक्षित और सुदृढ़ बनाएगी।विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से इस आवश्यक कार्य के दौरान सहयोग की अपील की है। विभाग ने आश्वासन दिया है कि कार्य पूर्ण होते ही प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति पुनः सुचारु कर दी जाएगी।
https://ift.tt/rp7XiqQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply