जौनपुर में चाइनीज मांझे से एक और युवक घायल हो गया। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव निवासी यशवंत यादव की गर्दन मांझे से कट गई। यह घटना जिला प्रशासन की चाइनीज मांझे की बिक्री रोकने में विफलता के बीच हुई है। यशवंत यादव ओलंदगंज से काम कर लौट रहे थे, तभी जौनपुर-मिर्जापुर रोड पर स्थित ओवरब्रिज के पास उनकी गर्दन पतंग के मांझे से कट गई। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। समय पर उपचार मिलने से उनकी जान बच गई। कुछ दिन पहले नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के काली कुट्टी मोहल्ले के एक शिक्षक की शास्त्री पुल पर चाइनीज मांझे से मौत हो गई थी। वह अपनी बेटी को स्कूल छोड़कर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ था। जिला प्रशासन लगातार चाइनीज मांझे के खिलाफ अभियान चला रहा है। हालांकि, इन अभियानों की प्रभावशीलता पर सवाल उठ रहे हैं। आरोप है कि पुलिस छोटे दुकानदारों पर कार्रवाई कर रही है, जबकि बड़े विक्रेता खुलेआम मांझे की बिक्री कर रहे हैं। ‘किलर मांझा प्रतिबंधित अभियान समिति’ शहर में लगातार पोस्टर-बैनर लगाकर लोगों को जागरूक कर रही है। समिति ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा था। इसके बावजूद, लोग लगातार इस मांझे का शिकार हो रहे हैं। इन घटनाओं से यह स्पष्ट होता है कि जिला प्रशासन चाइनीज मांझे की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाने में सफल नहीं हो पा रहा है, जिसके परिणामस्वरूप लोग लगातार इसकी चपेट में आ रहे हैं।
https://ift.tt/P47Bhz2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply