गोंडा जिले में प्रेम प्रसंग के चलते जान देने वाले प्रेमी नीरज मौर्या और प्रेमिका लक्ष्मी मौर्या के शवों को पुलिस ने नीरज के परिजनों को सौंप दिया है। लक्ष्मी के परिजनों ने कई बार संपर्क के बावजूद शव लेने से इनकार कर दिया। ऐसे में पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए दोनों शव प्रेमी के परिवार को सौंप दिए। दोनों का पोस्टमार्टम गोंडा में कराया गया। रिपोर्ट में नीरज मौर्या की मौत फांसी लगाने से और लक्ष्मी मौर्या की मौत ट्रेन से कटने के कारण होना पुष्टि हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया। गोंडा और बहराइच पुलिस के अधिकारियों ने लक्ष्मी के परिजनों को कई बार फोन कर गोंडा बुलाया। पोस्टमार्टम के बाद भी पुलिस ने दोबारा संपर्क किया, लेकिन लक्ष्मी के परिजनों ने साफ तौर पर शव लेने से मना कर दिया। इसके बाद पुलिस ने नीरज के परिजनों को ही लक्ष्मी का शव सौंपने का फैसला किया। भाई बोला- हमें कोई मतलब नहीं दैनिक भास्कर संवाददाता से बातचीत में लक्ष्मी के भाई शिवकुमार ने कहा,”हमारा लक्ष्मी से कोई मतलब नहीं है। हम उसकी लाश अपने घर नहीं ले जाएंगे। वह जिनके साथ गई थी, वही लोग लाश लेकर जाएं और जो करना चाहें, करें।”उन्होंने कहा कि लक्ष्मी अपनी मर्जी से नीरज के साथ गई थी और उसे यह भी पता था कि नीरज पहले से शादीशुदा है। नीरज की पत्नी की जिंदगी खराब करने का आरोप शिवकुमार ने आरोप लगाया कि लक्ष्मी ने नीरज की पत्नी की जिंदगी बर्बाद कर दी है, जो अब विधवा होकर रह जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि परिवार की ओर से नीरज के छोटे भाई पंकज से लक्ष्मी की शादी को लेकर बातचीत चल रही थी। करनैलगंज कोतवाल नरेंद्र प्रताप राय ने बताया कि लड़की के परिजन शव लेने के लिए बहराइच से नहीं आए। ऐसी स्थिति में नीरज मौर्या के परिजनों को ही दोनों शव सौंपे गए हैं। आज गोंडा में दोनों का अंतिम संस्कार किया जाएगा। कोतवाल ने बताया कि पूरे मामले की जांच जारी है। प्रेम प्रसंग, पारिवारिक विवाद और सुसाइड के पीछे की परिस्थितियों की गहराई से जांच की जा रही है।
https://ift.tt/QGMIxPk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply