रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे की कई महत्वपूर्ण ट्रेनों में बड़ा बदलाव किया है। अब इन ट्रेनों को पुराने कन्वेंशनल (आईसीएफ) रेक की जगह आधुनिक और अधिक सुरक्षित एलएचबी (LHB) रेक से चलाया जाएगा। इसके साथ ही यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कोचों की संख्या में भी इजाफा किया गया है, जिससे सफर पहले से अधिक आरामदायक और सुविधाजनक हो सकेगा। रेलवे की ओर से जारी सूचना के अनुसार छपरा, वाराणसी, गोरखपुर, नौतनवा और पाटलिपुत्र जैसे व्यस्त और महत्वपूर्ण मार्गों पर चलने वाली ट्रेनों में यह नई व्यवस्था लागू की जा रही है। इससे इन रूटों पर प्रतिदिन सफर करने वाले हजारों यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। इन ट्रेनों में किया गया बदलाव रेलवे ने बताया कि 15105/15106 छपरा–नौतनवा–छपरा एक्सप्रेस और 15111/15112 छपरा–वाराणसी सिटी–छपरा एक्सप्रेस में अब कुल 17 आधुनिक एलएचबी कोच लगाए जाएंगे। नई रेक संरचना के तहत इन ट्रेनों में साधारण द्वितीय श्रेणी के 8 कोच, साधारण द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 6 कोच, एक वातानुकूलित कुर्सीयान कोच, एक जनरेटर सह लगेज यान और एक एलएसएलआरडी कोच शामिल होंगे। इसके अलावा 15130/15129 वाराणसी सिटी–गोरखपुर कैंट–वाराणसी सिटी एक्सप्रेस को भी उसके नियमित संचालन की तिथि से ही एलएचबी रेक के साथ चलाया जाएगा। वहीं रेकों के मानकीकरण को ध्यान में रखते हुए 15180/15179 गोरखपुर–पाटलिपुत्र–गोरखपुर एक्सप्रेस में भी बड़ा बदलाव किया गया है, जिसे 31 दिसंबर 2025 से 17 एलएचबी कोचों के साथ संचालित किया जाएगा। एलएचबी कोच क्यों हैं खास एलएचबी कोच आधुनिक तकनीक से निर्मित होते हैं और इन्हें आईसीएफ कोचों की तुलना में अधिक सुरक्षित माना जाता है। इन कोचों में बेहतर सस्पेंशन सिस्टम होता है, जिससे सफर के दौरान झटके कम लगते हैं। साथ ही कम शोर, ज्यादा स्पेस और तेज गति में भी बेहतर संतुलन बना रहता है। दुर्घटना की स्थिति में एलएचबी कोच एक-दूसरे पर नहीं चढ़ते, जिससे यात्रियों की जान को कम खतरा होता है। कब से लागू होगा नया सिस्टम रेलवे के अनुसार 15105/15106 छपरा–नौतनवा–छपरा एक्सप्रेस में यह बदलाव 29 दिसंबर 2025 से लागू होगा। वहीं 15111/15112 छपरा–वाराणसी सिटी–छपरा एक्सप्रेस में 28 दिसंबर 2025 से एलएचबी रेक से संचालन शुरू किया जाएगा। अन्य ट्रेनों में भी दिसंबर के अंत तक चरणबद्ध तरीके से नई रेक व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। यात्रियों को होगा सीधा फायदा रेलवे के इस फैसले से न सिर्फ सीटों की उपलब्धता बढ़ेगी, बल्कि यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक और आधुनिक सुविधाओं से युक्त सफर का अनुभव मिलेगा। खासकर छपरा, वाराणसी, गोरखपुर और पाटलिपुत्र जैसे रूटों पर रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह बदलाव बड़ी राहत साबित होगा। रेलवे का मानना है कि इस कदम से यात्रियों का भरोसा और संतुष्टि दोनों बढ़ेंगे।
https://ift.tt/vnFfc7B
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply