हाथरस के महिला थाने में एक विवाहिता से मारपीट और उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि ससुराल वालों ने महिला को शादी के बाद से ही प्रताड़ित किया और पति ने जान से मारने की नीयत से गला दबाने का प्रयास भी किया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के नगला गरीबा गांव निवासी नीलम की शादी वर्ष 2015 में भरतपुर के सेवर थाना क्षेत्र के गिरधरपुर गांव निवासी जयवीर सिंह से हुई थी। नीलम के भाई ने शादी में करीब 15 लाख रुपये खर्च किए थे। जयवीर सिंह दिल्ली में एयर फोर्स में फायरमैन के पद पर कार्यरत हैं। विवाहिता का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे प्रताड़ित कर रहे थे। अप्रैल माह तक वह अपने पति के साथ दिल्ली में रह रही थी। अप्रैल में पति जयवीर सिंह ने कथित तौर पर शराब के नशे में उसके साथ बुरी तरह मारपीट की थी। इस घटना की सूचना आरके पुरम, नई दिल्ली के एसएचओ को भी दी गई थी, लेकिन बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था। समझौते के बाद नीलम भरतपुर स्थित अपने ससुराल लौटी, जहां ससुराल वालों ने उसके साथ फिर मारपीट की। इस दौरान उसके नाक और मुंह से खून आने लगा, और हाथ व पीठ पर भी चोटें आईं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और विवाहिता को उसके मायके पहुंचाया। पुलिस कर रही मामले की जांच पड़ताल… नीलम ने आरोप लगाया है कि एक दिन उसके पति ने प्रेस के तार से उसका गला दबाने की कोशिश की, जिससे उसकी जान को खतरा था। इस घटना के बाद ससुराल वाले उसे उसके मायके छोड़ गए और धमकी दी कि वे उसे अपने घर नहीं रखेंगे और अपने बेटे की दूसरी शादी कर देंगे। अब इस पूरे मामले में विवाहिता की तहरीर के आधार पर हाथरस के महिला थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
https://ift.tt/yA7PFeh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply