जनपद संभल में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया अंतिम दिन तक पूरी कर ली गई। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समय बढ़ाए जाने के बाद चिन्हित वोटों की लगातार मैपिंग की गई। सभी राजनीतिक दलों ने प्रक्रिया शुरू होते ही हर बूथ पर अपने-अपने बीएलए (BLA) तैनात कर दिए थे। पूरे अभियान में एक महीना 21 दिन लगे और इस दौरान प्रशासन व राजनीतिक दलों के बीच करीब पांच बार बैठकें हुईं। 15.70 लाख से घटकर 12.51 लाख मतदाता SIR से पहले जनपद संभल में कुल 15,70,306 मतदाता थे। अंतिम सूची में 12,51,300 मतदाता (79.69 प्रतिशत) शेष बचे हैं। कुल 3,19,006 मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं। पहले 3.26 लाख वोट हटाने के लिए चिन्हित किए गए थे, लेकिन अंतिम दिन यह संख्या घटकर 3.19 लाख रह गई। किन कारणों से कटे वोट मतदाता सूची से हटाए गए नामों में मृतक, अनुपस्थित, शिफ्टेड, डुप्लीकेट और अन्य श्रेणियां शामिल हैं। चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल मृतक मतदाता 58,098, अनुपस्थित 80,640, शिफ्टेड 1,23,105, डुप्लीकेट 33,437 और अन्य 23,742 पाए गए। चंदौसी में सबसे ज्यादा कटान विधानसभा-वाइज आंकड़ों में सबसे ज्यादा वोट चंदौसी विधानसभा में कटे हैं। इसके बाद गुन्नौर, फिर संभल और चौथे नंबर पर असमोली विधानसभा रही। DM बोले- 1,590 बीएलओ ने किया काम डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि SIR का कार्य पूरी तरह समाप्त हो चुका है। जनपद की चारों विधानसभाओं में कुल 1,590 बीएलओ ने इस प्रक्रिया में काम किया। सभी आपत्तियों और फॉर्म्स की जांच के बाद अंतिम सूची तैयार की गई है। विधानसभा अनुसार वोट कटने का ब्योरा संभल (सपा विधायक इक़बाल महमूद) कुल मतदाता: 3,72,338फॉर्म प्राप्त: 2,98,611कटे वोट: 73,727 कटान के कारण: असमोली (सपा विधायक पिंकी यादव) कुल मतदाता: 3,79,264फॉर्म प्राप्त: 3,28,483कटे वोट: 50,781 कटान के कारण: चंदौसी (माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी) कुल मतदाता: 3,99,331फॉर्म प्राप्त: 3,00,148कटे वोट: 99,183 कटान के कारण: गुन्नौर (सपा विधायक रामखिलाड़ी यादव) कुल मतदाता: 4,19,373फॉर्म प्राप्त: 3,24,058कटे वोट: 95,315 कटान के कारण: राजनीतिक हलकों में बढ़ी हलचल SIR के बाद बड़ी संख्या में वोट कटने से जनपद की चारों विधानसभाओं में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। खासतौर पर चंदौसी और गुन्नौर में सबसे ज्यादा कटान को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। प्रशासन का दावा है कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार संपन्न कराई गई है।
https://ift.tt/8gVUqJj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply