भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र से तीन दिन से लापता युवक की हत्या कर दी गई है। बॉडी तीन टुकड़ों में मिली है। सिर और पैर अभी तक नहीं मिला है। शव प्लास्टिक के बोरे में बंद मिला है। घटना राघोपुर पंचायत के शाहपुर पुलिया के पास की है। मृतक अभिषेक कुमार मसकन बरारीपुर निवासी कपड़ा कारोबारी संतोष दास का भांजा था। वह 23 दिसंबर से लापता था। परिजनों ने 24 दिसंबर को नाथनगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच के दौरान पुलिस ने शक के आधार पर मिर्जापुर के राधे और ऋतिक को पकड़ा। कड़ाई से पूछताछ की गई। जिनकी निशानदेही पर शव बरामद किया। पुलिस ने तीसरे आरोपी आयुष को भी गिरफ्तार कर लिया है। तीनों अभिषेक के दोस्त थे। शव को इलेक्ट्रॉनिक हेक्सा ब्लेड मशीन से तीन हिस्सों में काटा था। आरोपियों ने कहा कि सिर और पैर गंगा में फेंक दिया था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक की जांघ में पहले गोली मारी गई थी। इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक मशीन (हेक्सा ब्लेड) से शव के तीन टुकड़े किए गए। हत्या के पीछे की वजह मोबाइल की किस्त अभिषेक की हत्या के पीछे की वजह मोबाइल की किस्त का लेनदेन बताया जा रहा है। मामा संतोष दास ने बताया कि पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राधे ने अभिषेक से पैसे लेकर किस्त पर मोबाइल लिया था। रुपए नहीं लौटाने पर अभिषेक ने दबाव बनाया। कहा जब पैसे दोगे तो मोबाइल ले लेना। इसी बात पर हत्या की गई है। शरीर को तीन हिस्सों में काटा पुलिस के अनुसार, शव को प्लास्टिक के बोरे में बंद कर उसमें मिट्टी और बालू भर दिया गया था ताकि पहचान न हो सके। बोरा खोलने पर पता चला कि युवक के शरीर को तीन हिस्सों में काटा गया था। उसके दोनों हाथ मोटी नायलॉन रस्सी से बंधे हुए थे और जैकेट का चैन लगाकर शरीर को कसकर बंद किया गया था। जांच में जुटी पुलिस मामले की सूचना मिलते ही सिटी एसपी, डीएसपी टू और नाथनगर इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे। बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सिटी डीएसपी टू राकेश कुमार ने बताया कि तीन दिन से लापता युवक का शव बरामद हुआ है। जो तीन हिस्सों में कटा हुआ था। हत्या के आरोप में राधे, ऋतिक और आयुष को गिरफ्तार किया गया है। सिर और पैर की बरामदगी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
https://ift.tt/AxSwInr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply