DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

झांसी में ट्रक लोगों को रौंदता हुआ नहर में गिरा:2 की मौत, 3 पानी में बहे, 50 मीटर दूर मिली केबिन, ड्राइवर-हेल्पर लापता

झांसी में लोहे की प्लेट से लदा ट्रक 3 लोगों को रौंदता हुआ नहर में गिर गया। हादसे में 2 की मौत हो गई, जबकि 3 पानी में बह गए। अभी ट्रक ड्राइवर, हेल्पर, और एक कस्टमर लापता हैं, जिनकी तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है। नहर का पानी बंद कराया तो 50 मीटर दूर ट्रक की केबिन मिली। जिसे रात लगभग 10 बजे बाहर निकाला गया, मगर केबिन के अंदर ड्राइवर और हेल्पर नहीं मिले। अंधेरा ज्यादा होने के कारण रात में रेस्क्यू बंद कर दिया गया। अब शनिवार सुबह फिर से रेस्क्यू शुरू होगा। हादसा शनिवार शाम को चिरगांव थाना क्षेत्र में पारीछा डैम के पास हुआ है। हादसे के समय ट्रक की रफ्तार तेज थी। हाईवे किनारे नहर के पास पेटीज का ठेला लगा था, जिस पर 2 लोग पेटीज खा रहे थे। ट्रक इन लोगों को रौंदता हुआ पुल से नहर में जा गिरा। ट्रक में ड्राइवर और एक हेल्पर सवार थे। नहर में लगभग 20 फीट पानी था। मृतकों की पहचान चिरगांव के रिछौरा खुर्द गांव निवासी हरिराम रायकवार (40) और मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर निवासी मोहन कुशवाहा (34) के रूप में हुई है। पहले देखिए 3 तस्वीरें… अब पढ़िए पूरा मामला… आसाराम बोले- 15 दिन से मेरा भाई ठेला लगा रहा था हरिराम के चचेरे भाई आसाराम ने बताया- मेरा भाई हरिराम पिछले 15 दिनों से गांव के बाहर हाईवे किनारे पारीछा नहर के पास पेटीज का ठेला लगा रहा था। शुक्रवार शाम भी वह रोज की तरह ठेला लगाए हुए था। उसके पास कुछ कस्टमर पेटीज खा रहे थे। तभी कानपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने ठेले के पास खड़े सभी लोगों को टक्कर मार दी। ठेला और लोगों को लेकर सीधे नहर में जा गिरा। नहर से मेरे भाई हरिराम और कस्टमर मोहन कुशवाहा के शव बरामद हो चुके हैं, जबकि अभी तीन से चार लोग लापता हैं। उनकी तलाश के लिए नहर में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पैसे देने गए और चपेट में आ गए मृतक मोहन के साले राहुल ने बताया- मेरे जीजा मोहन कुशवाहा अपनी सरहज सीमा को साथ लेकर साढ़ू के घर भांडेर क्षेत्र के मुस्तरा गांव गए थे। वहां से दोनों बाइक से अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में पारीछा नहर के पास पेटीज खाने के लिए रुके थे। पेटीज खाने के बाद जीजा पैसे देने ठेले की ओर गए, जबकि सीमा कुछ दूरी पर खड़ी हो गई। इसी दौरान तेज रफ्तार से आए ट्रक ने टक्कर मार दी। नहर से मेरे जीजा की लाश बरामद हो गई, जबकि सीमा बाल-बाल बच गई। केबिन में नहीं मिले ड्राइवर और हेल्पर पारीछा डैम से निकली नहर में करीब 20 फीट पानी था। लोहे की प्लेट से लदा ट्राला का पिछला हिस्सा नहर के स्लेब पर जा गिरा, जबकि केबिन टूटकर पानी में गिर गई। रेस्क्यू के दौरान नहर का पानी बंद कराया गया, तब लगभग 50 मीटर दूर केबिन नजर आई। उम्मीद थी कि ड्राइवर और हेल्पर केबिन के अंदर फंसे हो सकते हैं। इसलिए ट्राले और केबिन को निकालने के लिए 5 क्रेन बुलाई गई। काफी मशक्कत के बाद रात 10 बजे केबिन को बाहर निकाला गया। मगर उसमें ड्राइवर और हेल्पर नहीं मिले। केबिन का कांच टूटा था। संभावना है कि दोनों नहर में बह गए होंगे। हरिराम और मोहन के छोटे-छोटे बच्चे हरिराम की मौत के बाद घर में मातम छाया है। उसके छोटे-छोटे तीन बच्चे हैं। 9 साल की बेटी नैंनी, 7 साल की बेटी परी और 5 साल का बेटा सुमित है। पति की मौत की खबर सुनकर पत्नी रेखा बेहोश हो गई। वहीं, मोहन खेती किसानी करता था। मौत की सूचना पर परिजन रोते बिलखते हुए झांसी पहुंच गए। मोहन का 8 साल का एक बेटा राज है। पत्नी पुष्पा का रो रोकर बुरा हाल है। एसएसपी बोले- 2 से 3 लोग नहर में फंसे हैं एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति ने बताया- 18 पहिया ट्रक पेटीज के ठेले को टक्कर मारने के बाद नहर में जा गिरा। अब तक दो लोगों को नहर से बाहर निकाला जा चुका है। आशंका है कि अभी दो से तीन लोग नहर में फंसे हो सकते हैं, जिनकी तलाश के लिए लगातार रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया जा रहा है। ——————– ये खबर भी पढ़ें…. क्रिकेटर वैभव समेत 20 बच्चों को बाल पुरस्कार:PM मोदी बोले- जेन Z और जेन अल्फा हमें विकसित भारत के लक्ष्य तक ले जाएंगे वीर बाल दिवस पर शुक्रवार को 20 बच्चों को ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। यह अवॉर्ड राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिए। अलग-अलग क्षेत्र में बेहतरीन और बहादुरी के कामों की वजह से इन बच्चों को 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से चुना गया। पढे़ं पूरी खबर…


https://ift.tt/ZS5FILk

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *