नया साल आने में महज चार दिन बचे हैं। इसके पहले काशी की जनता को दो दिन शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए जूझना पड़ेगा। जलकल सचिव विश्वनाथ की मानें तो भदैनी पंप हाउस पर कुछ कार्य होना है। इसकी वजह से रविवार शाम और सोमवार को पेयजल की आपूर्ति नहीं होगी। ऐसे में दिक्कतों का सामना आम जनता को करना पड़ सकता है। एआरवी और फ्लोरमीटर लगाने का होना है काम
जलकल सचिव विश्वनाथ ने बताया – भदैनी पंप हाउस में एआरवी और फ्लोरमीटर लगाने का कार्य किया जाना है। इसे लेकर कई राऊंड की बैठक के बाद अधिकारीयों ने 28 और 29 दिसंबर का मेगा ब्लॉक दिया है। इस दौरान शहर में जलापूर्ति नहीं होगी। वहीं वरुणापार इलाके में आपूर्ति की जाएगी। यह आपूर्ति रविवार शाम और सोमवार को बाधित रहेगी। जीएम जलकल ने की आम जनता से अपील
जीएम जलकल अनूप कुमार सिंह ने बताया – पेयजल आपूर्ति बाधित रहने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में सभी से अपील है कि वो रविवार सुबह के समय पानी आने पर उसका भण्डारण कर लें। रविवार शाम से सोमवार सुबह तक पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा हमारी कोशिश यही है कि जल्द से जल्द हमारे कर्मी कार्य को समाप्त कर लें ताकि पानी की सप्लाई शुरू की जा सके। 1907 में बना था भदैनी पंप हाउस
भदैनी पंप हाउस वाराणसी के भदैनी घाट पर स्थित एक महत्वपूर्ण जल आपूर्ति केंद्र है। जो गंगा नदी से पानी खींचकर पूरे शहर को पीने का पानी पहुंचाता है। 1907 में स्थापित यह पंप हाउस कई तकनीकी उन्नयन और विस्तार (जैसे 28 KLD क्षमता वाले नए पंप) के साथ वाराणसी के हर घर तक गंगाजल पहुंचाने की हर घर तक नल योजना का एक अहम हिस्सा है और शहर की जल-सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
https://ift.tt/R2wmNS9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply