बांका के शंभूगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कैथा गांव में शुक्रवार की देर शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान कैथा गांव निवासी गोपाल पंजिकार के 30 साल के बेटे अनुज कुमार उर्फ सेठो पंजिकार के रूप में हुई है। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने इसे सामान्य मौत मानने से इनकार करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतक की मां मंजू देवी ने अनुज की पत्नी नेहा पंजिकार और उसके कथित प्रेमी करसोप निवासी कैलाश साह के बेटे आदर्श प्रताप उर्फ कुमार पर हत्या का आरोप लगाते हुए शंभूगंज थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय घटना की जानकारी मिलते ही बांका एसडीपीओ अमर विश्वास के नेतृत्व में शंभूगंज थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम में दारोगा आदर्श कुंदन, मु. शहजाद, सौरभ कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और ग्रामीणों से पूछताछ कर घटना से जुड़ी जानकारी जुटाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने वैज्ञानिक जांच के लिए भागलपुर से फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम को बुलाया। एफएसएल जांच से खुलेगा मौत का राज एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के घर और आसपास के इलाके से कई महत्वपूर्ण नमूने एकत्र किए। साथ ही मृतक के शरीर से भी साक्ष्य जुटाए गए हैं। एफएसएल अधिकारियों के अनुसार, सभी नमूनों की लैब जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि अनुज की मौत किन कारणों से हुई। पुलिस ने घटनास्थल से एक एंटीबायोटिक दवा भी बरामद की है, जिसे जांच के दायरे में रखा गया है। एसडीपीओ अमर विश्वास ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। परिजनों का आरोप: प्रेम-प्रसंग बना मौत की वजह मृतक के परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार, अनुज पिछले कई दिनों से मानसिक तनाव में था। बताया गया कि उसकी पत्नी नेहा पंजिकार और उसके कथित प्रेमी आदर्श प्रताप के बीच संबंधों को लेकर वह काफी परेशान रहता था। परिजनों का कहना है कि इन्हीं परिस्थितियों के चलते उसकी संदिग्ध हालात में मौत हुई है। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि अनुज पिछले करीब पांच दिनों से रोज सुबह नाश्ता कर घर से शंभूगंज चला जाता था और शाम को लौटता था। घटना के दिन भी वह सुबह घर से निकला था और शाम को लौटने पर सीने में तेज दर्द की शिकायत करने लगा। परिजन और ग्रामीण उसे तुरंत एक स्थानीय चिकित्सक के पास ले गए, जहां उसे दवा दी गई। हालांकि कुछ ही देर बाद उसकी तबीयत और बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। पत्नी और प्रेमी फरार, तलाश में छापेमारी घटना के बाद से मृतक की पत्नी नेहा पंजिकार और उसका कथित प्रेमी आदर्श प्रताप फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी शुरू कर दी है। दारोगा सौरभ कुमार ने बताया कि नामजद आरोपियों की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बीते घटनाक्रम से जुड़ता है मामला परिजनों के अनुसार, नेहा पंजिकार पिछले करीब 25 दिनों से अपने पति को छोड़कर प्रेमी के घर रह रही थी। अनुज रोजी-रोजगार के सिलसिले में गुजरात में रहता था और पत्नी व दो पुत्रियों को भी वहीं साथ रखता था। करीब एक माह पहले नेहा की घर जाने की जिद पर अनुज दोनों बच्चियों को लेकर उसे गांव छोड़ने आया था। भागलपुर जंक्शन तक पति-पत्नी के बीच बातचीत होती रही, लेकिन इसके बाद नेहा अपने प्रेमी आदर्श प्रताप के साथ शंभूगंज बाजार स्थित उसके घर चली गई। बताया जाता है कि नेहा और आदर्श प्रताप के बीच पिछले तीन वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी होने पर अनुज ने कई बार विरोध किया, लेकिन हर बार दोस्ती का हवाला देकर मामला टाल दिया जाता था। एक सप्ताह पूर्व अनुज गुजरात से लौटकर पत्नी को बंधक बनाए जाने की शिकायत लेकर थाने भी पहुंचा था। उस समय पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर पूछताछ की थी, जिसमें नेहा ने प्रेमी के साथ रहने की बात स्वीकार की थी। परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ अनुज दो भाइयों में सबसे छोटा था। उसका बड़ा भाई नीरज पंजिकार दिल्ली में रहता है, जबकि मां मंजू देवी गांव में अकेली रहती थीं। अनुज की शादी वर्ष 2013 में धरमपुर निवासी दिलीप मिश्रा की पुत्री नेहा से हुई थी, जिससे उसे दो पुत्रियां हैं। बेटे की मौत के बाद मां का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस पोस्टमॉर्टम और एफएसएल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि यह मामला हत्या का है या किसी अन्य कारण से हुई मौत का। गांव में तनाव का माहौल है और लोग जल्द से जल्द सच्चाई सामने आने की मांग कर रहे हैं।
https://ift.tt/VZ34juR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply