DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

यूपी की बड़ी खबरें:हाथरस में पुलिस टीम पर हमला; महिलाओं ने गाड़ी से खींचकर पीटा, गालियां दीं

हाथरस में एक झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। महिलाओं समेत ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को घेर लिया। गाड़ी से खींचकर पीटा और पथराव भी किया। जिससे पुलिस वाहन के शीशे टूट गए। इस दौरान पुलिसकर्मी बेबस नजर आए। वह हाथ जोड़कर छोड़ने की गुहार लगाते रहे। बचकर भागने की कोशिश करते रहे। महिलाओं का आरोप है पुलिसकर्मी नशे में थे। उन्होंने महिलाओं से अभद्रता की। पुलिस पर हमले वीडियो भी सामने आया है। मामला जंक्शन कोतवाली क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सरकार पर ₹20 लाख का हर्जाना लगाया, बिना सुनवाई का मौका दिए ध्वस्तीकरण किया था इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने बिना सुनवाई का मौका दिए खातेदार का नाम हटाने और भूमि पर बने निर्माण को ध्वस्त करने के मामले में कड़ा रुख अपनाया है। न्यायालय ने न केवल उप जिलाधिकारी (एसडीएम) द्वारा पारित आदेश को रद्द कर दिया है, बल्कि सरकार पर 20 लाख रुपए का हर्जाना भी लगाया है। न्यायालय ने यह रकम याची को दो माह के भीतर भुगतान करने का आदेश दिया है। (पूरी खबर पढ़िए) ब्राह्मण विधायकों की बैठक के बीच डिप्टी CM ब्रजेश पाठक पहुंचे दिल्ली, PM मोदी को दिया निमंत्रण यूपी में भाजपा के ब्राह्मण विधायकों की बैठक को लेकर सियासत तेज है। इसी बीच प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक दिल्ली पहुंचे। उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की है। हालांकि उनकी यह मुलाकात वाराणसी के नेशनल बॉलीबॉल चैंपियनशिप के निमंत्रण को लेकर है। ब्रजेश पाठक के साथ वाराणसी के मेयर अशोक तिवारी ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है और उन्हें 4-11 जनवरी के बीच वाराणसी में होने वाले नेशनल बॉलीबॉल चैंपियनशिप के आयोजन का निमंत्रण दिया। ब्रजेश पाठक ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है। लिखा- आज दिल्ली में विश्व के लोकप्रिय नेता, हमारे पथ प्रदर्शक, प्रेरणास्रोत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आत्मीय भेंटकर स्नेहिल सानिध्य व कुशल मार्गदर्शन प्राप्त किया। अपना बहुमूल्य समय व मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री आपका हृदय से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करता हूं। इस अवसर पर महापौर वाराणसी अशोक तिवारी उपस्थित रहे। फिलहाल, इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। कुछ लोग इसे उप मुख्यमंत्री के बढ़ते कद से जोड़कर देख रहे हैं तो कुछ लोग इसे भाजपा की रणनीति बता रहे हैं। सत्ता पक्ष में ब्राह्मण समाज के सशक्त चेहरे के रूप में भी ब्रजेश पाठक हैं। वह ब्राह्मण समाज के विधायकों की बैठक में खुद मौजूद नहीं थे, लेकिन प्रधानमंत्री से मुलाकात को उस नजरिए से भी जोड़ा जा रहा है। लखनऊ में सैनिकों को फ्लैट पर 20% डिस्काउंट मिलेगा, पांच जिलों में आवास विकास परिषद की नई योजनाएं आएंगी आवास विकास परिषद अब सैनिकों को सस्ते रेट पर फ्लैट देगा। उन्हें आम जनता से हटकर 5% ज्यादा की छूट दी जाएगी। यानी अब उन्हें फ्लैट पर कुल 20% का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें भुगतान करने की समय सीमा भी ज्यादा दोनों की दी जाएगी। यह प्रस्ताव बोर्ड में सैनिकों के सुझाव के बाद रखा गया था जो कि शुक्रवार को हुई बोर्ड बैठक में पास हो गया है। लखनऊ के विकासनगर मिनी स्टेडियम को 10 साल की लीज पर निजी हाथों में दिया जाएगा। वहीं, यूपी के 5 जिलों में परिषद की नई योजनाएं आएंगी। इनमें प्रतापगढ़ में छह महीने में नई योजना, मऊ और गाजीपुर में अगले साल आने वाली नई योजना शामिल है। गाजियाबाद की वसुंधरा योजना संख्या-3 के विस्थापित किसानों को अब परिषद की ओर से 35 वर्गमीटर का प्लॉट दिया जाएगा। (पूरी खबर पढ़िए) पीलीभीत में सगे भाई की हत्या कर शव घर में दफनाया, 7 बीघा जमीन को लेकर चल रहा था विवाद, आरोपी हिरासत में पीलीभीत में रविवार को 7 बीघा जमीन के विवाद में भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी। इसके बाद साक्ष्य मिटाने के इरादे से शव को घर में करीब आठ फुट गहरा गड्ढा खोदकर शव दफना दिया। बड़े भाई ने शुक्रवार को पुलिस को भाई हंसराज के कई दिनों से लापता होने की सूचना दी। साथ ही उसने हत्या की आशंका जताई। पुलिस की पूछताछ में मामला सामने आने के बाद शव बरामद कर मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया है। घटना बिलसंडा थाना क्षेत्र के लिलहर गांव की है। हंसराज (35) बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव भौरूआ में बड़े भाई पृथ्वीराज के साथ रहता था। वहीं मझला भाई नक्षत्रपाल सिंह अपनी ननिहाल लिलहर गांव में रहता था। जिसकी मां को मायके से 7 बीघा कृषि जमीन मिली थी। मां की मौत के बाद नक्षत्र पाल ने पूरी जमीन अपने नाम करा लिया। इसी को लेकर अक्सर मारपीट और विवाद होता था। पढ़ें पूरी खबर…


https://ift.tt/YHjLU7f

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *