भाजपा मंडल कार्यालय में वीर बाल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गुरु गोबिंद सिंह जी के साहबजादों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके महान बलिदान को नमन करने के साथ की गई। उपस्थित कार्यकर्ताओं ने साहबजादों की अमर शहादत को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर कला संस्कृति मंच प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अजय कुमार ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी के चारों साहबजादों की कुर्बानी पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने बताया कि दो बड़े साहिबजादे युद्धभूमि में वीरगति को प्राप्त हुए, जबकि दो छोटे साहबजादों को अत्याचारियों द्वारा जिंदा दीवार में चिनाव दिया गया। इसी अद्वितीय बलिदान की स्मृति में पूरे देश में वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है। चंडी ग्रामीण मंडल प्रभारी ने कहा कि साहबजादों का त्याग आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है। अल्प आयु में दिया गया उनका सर्वोच्च बलिदान भारतीय इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। मंडल अध्यक्ष अभय नंदन पांडेय ने कहा कि साहबजादों का बलिदान युवाओं को राष्ट्रभक्ति, साहस और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता रहेगा। रनौत नगर मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि वीर बाल दिवस केवल सिख समाज के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष के लिए गौरव का दिन है।
https://ift.tt/tUBaE6H
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply