DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

महिलाओं को सबल बनाता है मिशन शक्ति योजना

भास्कर न्यूज | किशनगंज डीएम विशाल राज की अध्यक्षता में शुक्रवार को मिशन शक्ति के अंतर्गत संचालित सभी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। डीएम ने विशेषकर सखी, वन स्टॉप सेंटर, हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन, पालना घर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, सामर्थ एवं संबल योजनाओं के तहत चल रहे योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक को संबोधित करते हुए जिला मिशन समन्वयक शहबाज आलम ने बताया कि मिशन शक्ति योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक महिला सशक्तीकरण योजना है। इसका उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षा, सम्मान और आर्थिक आत्मनिर्भरता प्रदान करना है। यह योजना मुख्य रूप से महिलाओं के लिए चल रही विभिन्न योजनाओं को एकीकृत करती है, ताकि महिलाओं को हर स्तर पर सहायता मिल सके। मिशन शक्ति योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना, महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना, महिलाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से जोड़ना, महिलाओं के खिलाफ हिंसा को रोकना, महिलाओं में आत्मविश्वास और आत्मसम्मान बढ़ाना हैं। मिशन शक्ति योजना महिलाओं को केवल सहायता नहीं देती, बल्कि उन्हें सशक्त बनाकर आगे बढ़ने की शक्ति देती है। यह योजना महिला सशक्तीकरण की दिशा में भारत सरकार का एक मजबूत और प्रभावी कदम है। जिले में वन स्टॉप सेंटर, हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन, पालना घर एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का सफल संचालन किया जा रहा है। बैठक में मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस सह नोडल पदाधिकारी महिला एवं बाल विकास निगम, जिला योजना पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक निर्देशक बाल संरक्षण इकाई, सहायक निर्देशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला अभियोजन पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद सहित अन्य मौजूद थे।


https://ift.tt/l1FKI3g

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *