DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

वार्षिक सम्मेलन का किया गया आयोजन, 88 मेधावी बच्चों को मिला सम्मान

बगहा-दो प्रखंड के हरनाटांड़ क्षेत्र में थारु बौद्धिक विचार मंच एवं थरुहट प्रगतिशील संस्था के संयुक्त तत्वावधान में वार्षिक सम्मेलन एवं मेघा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता थरुहट प्रगतिशील संस्था के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने की, जबकि संचालन संस्था के सचिव दृग नारायण खतईत ने किया। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक सुश्री निर्मला कुमारी ने दीप प्रज्वलन कर किया। विशिष्ट अतिथियों के रूप में रामनगर एसडीओ रागनी कुमारी, भारतीय थारू कल्याण महासंघ के संरक्षक दीपनारायण प्रसाद, महामंत्री राजकुमार महतो, सचिव मनबहाली प्रसाद, डॉ. मुन्ना कुमार, डॉ. पी. कुमार, डॉ. चिंतामणि काजी, महेश्वर काजी, अशोक कुमार, प्रेमनाथ काजी, शम्भूनाथ काजी एवं प्रकाश नारायण उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत थारु कला एवं संस्कृति से जुड़ी बच्चियों द्वारा स्वागत गान से हुई, जिसने मंचासीन अतिथियों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि का स्वागत फूल-माला एवं अंगवस्त्र से किया गया। इसके बाद थारु कला संस्कृति एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा झमटा, झुमरा सहित पारंपरिक थारु सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। पुलिस अधीक्षक निर्मला कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि थारु बौद्धिक विचार मंच एवं थरुहट प्रगतिशील संस्था द्वारा जनजातीय समाज के बच्चों के लिए किया जा रहा कार्य अत्यंत सराहनीय है। ऐसे आयोजनों से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है और समाज में शिक्षा के प्रति सकारात्मक संदेश जाता है। उन्होंने सम्मानित सभी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। थारु बौद्धिक विचार मंच के अध्यक्ष डॉ. शारदा प्रसाद ने बताया कि यह कार्यक्रम पिछले आठ वर्षों से निरंतर आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष नीट में चयनित 3, इंजीनियरिंग में 4, हेल्थ कम्युनिटी ऑफिसर में 3, बिहार पुलिस में 32, सीआईएसएफ में 3, शिक्षक में 7, मैट्रिक में 9, इंटर में 8, व्यवसायिक क्षेत्र में 1 एवं एग्रीकल्चर में 1 सहित कुल 88 बच्चों एवं बच्चियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सहायक प्रोफेसर अजय गौरव, दुर्गेश प्रसाद, नीट उत्तीर्ण बिट्टू कुमार, बिहार पुलिस की गीता कुमारी सहित सुनिधि कुमारी, संतरेशा कुमारी, हेमलता कुमारी, ललिता कुमारी, वंदना कुमारी, शिवांगी कुमारी, अमृता कुमारी, सरिता कुमारी, बबली कुमारी, तनुजा कुमारी, अंजू कुमारी, ममता कुमारी आदि थे।


https://ift.tt/K3DBFgr

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *