वाराणसी के 137 साल पुराने मालवीय ब्रिज पर मरम्मत का कार्य के बार फिर रोक दिया गया है। यह मरम्मत कार्य 24 दिसंबर से शुरू हुआ था। लेकिन अब इस कार्य पर रेलवे ने रोक लगा दी है। डबल देकर मालवीय ब्रिज के नीचे के हिस्से वाराणसी हावड़ा रेलवे लाइन गुजरी हुई है। जिसपर रेलवे का हाईटेंशन वायर भी गया हुआ। इसपर लोहा या अन्य सामग्री गिरने से खतरा बना हुआ था। जो मरम्मत कार्य में आम है। इसलिए यह कार्य रोक दिया गया है। एसीपी ट्रेफिक सोमवीर सिंह के अनुसार पीडब्ल्यूडी और रेलवे के साथ है लेवल मीटिंग के बाद ही अब पुल पर मरम्मत का कार्य शुरू होगा। तब तक के लिए ट्रैफिक विभाग डायवर्जन हटा रहा है। सुबह 7 बजे से पुल खोल दिया जाएगा। राजघाट पुल पर रुका मरम्मत का कार्य
एसीपी ट्रैफिक सोमवीर सिंह ने दैनिक भास्कर को बताया – 137 साल पुरानी डफरिन ब्रिज (मालवीय पुल/राजघाट पुल) पर मेगा ब्लॉक, जिसे पीडब्ल्यूडी ने 13 जनवरी तक लिया था। उसे वापस ले लिया गया है। रेलवे की आपत्ति के बाद ऐसा किया गया है। मरम्मत के दौरान पुल पर मौजूद 71 ड्रेनेज स्पाउट एक्सपेंशन ज्वाइंट को बदला जाना था पर दो दिन में महज चार ही बदले जा सके हैं। पांचवें में हाथ लगा ही था की रेलवे ने रोक दिया काम। पीडब्ल्यूडी की टीम मंगलवार रात 11 बजे से ही काम में जुट गई थी। रेलवे ने टेक्नीकल पॉइंट्स पर रोका
एसीपी ने बताया – मालवीय ब्रिज के नीचे से रेलवे लाइन गुजरती है जो नई दिल्ली को हावड़ा से जोड़ती है। जब पीडब्ल्यूडी कर्मी पांचवां ड्रेनेज स्पाउट एक्सपेंशन ज्वाइंट खोलने लगे तो कुछ हिस्सा नीचे पटरी पर जा गिरा। जिसपर रलेवे ने आपत्ति जताई क्योंकि नीचे से अब रेलवे के हाईटेंशन वायर गुजरे हैं। साथ ही ट्रेंने भी गुजरती हैं और उनके ली ब्लॉक लेना आसान नहीं है। ऐसे में रेलवे ने मरम्मत कार्य रोक दिया है क्योंकि कोई टुकड़ा यदि नीचे गिरता है तो उससे दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में सरक्षा कारणों से रेलवे ने इसे रोक दिया है। सुबह 7 बजे से शुरू हो जाएगा आवागमन
एसीपी ट्रैफिक सोमवीर सिंह ने बताया – रेलवे और पीडब्ल्यूडी विभाग की अब इसे लेकर एक हाई लेवल मीटिंग होगी। जिसमें सभी चीजें तय होंगी उसके बाद ही मरम्मत का कार्य शुरू होगा। ऐसे में ट्रैफिक विभाग का सभी डायवर्जन कल से अगले आदेश तक स्थगित हो जाएगा। सुबह हाइड्रा मांगकर बोल्डर हटा दिए जाएंगे। रास्ता पहले की तरह खोल दिया जाएगा।
https://ift.tt/fIWsZLb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply