शीत लहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लखनऊ जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। आमजन, विशेषकर निराश्रित और जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी विशाख जी ने आधी रात शहर के प्रमुख इलाकों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रैन बसेरों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जरूरतमंदों को कंबल वितरित कर ठंड से बचाव के निर्देश दिए। प्रमुख चौराहों और इलाकों में किया निरीक्षण जिलाधिकारी विशाख जी ने नगर क्षेत्र के परिवर्तन चौक, केडी सिंह स्टेडियम, हजरतगंज चौराहा, बालू अड्डा सहित विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान सड़क किनारे और खुले स्थानों पर रह रहे जरूरतमंद लोगों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानीं और मौके पर ही कंबल वितरित किए। रैन बसेरों में सुविधाएं दुरुस्त रखने के निर्देश निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने परिवर्तन चौक और बालू अड्डा स्थित अस्थाई रैन बसेरों का विशेष रूप से जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी रैन बसेरों में स्वच्छता, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, बिस्तर और पर्याप्त संख्या में कंबलों की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित की जाए, ताकि ठंड के दौरान किसी को परेशानी न हो। शहर में अलाव की व्यवस्था करने के आदेश शीत लहर को देखते हुए जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र के प्रमुख स्थलों पर अलाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए। उन्होंने कहा कि ठंड के कारण किसी भी व्यक्ति की जान जोखिम में न पड़े, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहे। रात्रिकालीन गश्त और फील्ड भ्रमण होगा तेज भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को रात्रिकालीन गश्त और फील्ड विजिट को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क पर रहने वाले या खुले स्थानों पर ठिठुर रहे जरूरतमंद लोगों को तत्काल रैन बसेरों तक पहुंचाया जाए। इस कार्य की जिम्मेदारी स्थानीय अपर नगर मजिस्ट्रेट और नगर निगम के जोनल कार्यालय को सौंपी गई है। वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद इस निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, तहसीलदार सदर, नगर निगम के जोनल अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि शीत लहर के दौरान राहत कार्य लगातार जारी रहेंगे और जरूरतमंदों को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।
https://ift.tt/m8nq54x
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply