मेरठ के व्यस्त आबूलेन बाजार में शुक्रवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक पति, उसकी पत्नी और प्रेमिका के बीच सरेआम हंगामा हो गया। यह घटना दिल्ली छोले भटूरे की दुकान के बाहर हुई, जहां खाने की मेज पर विवाद शुरू हुआ। जानकारी के अनुसार, लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र का एक युवक अपनी प्रेमिका के साथ आबूलेन में छोले-भटूरे खाने आया था। इसी दौरान किसी परिचित ने युवक की पत्नी को इसकी सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पत्नी अपने परिवार के सदस्यों के साथ मौके पर पहुंच गई। दुकान पर पति और प्रेमिका को एक साथ देखकर पत्नी का गुस्सा भड़क उठा। देखते ही देखते बहस तेज हो गई और फिर मारपीट शुरू हो गई। पत्नी ने पति और उसकी प्रेमिका दोनों की पिटाई की। सरेआम हुई इस मारपीट से बाजार में खरीदारी कर रहे लोग रुक गए। कुछ ही मिनटों में वहां बड़ी भीड़ जमा हो गई, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद करने की कोशिश की और कुछ लोगों ने बीच-बचाव का प्रयास भी किया, लेकिन विवाद शांत नहीं हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को अलग किया। स्थिति को नियंत्रण में करने के बाद पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की। प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे थाने से छोड़ दिया गया। पुलिस ने बताया कि किसी भी पक्ष ने इस मामले में लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
https://ift.tt/t07h849
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply